जींद जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 3727 बच्चों ने दी बुनियाद परीक्षा लेवल-1, प्रादर्शिता पर दिया विशेष ध्यान
Jind News: जींद जिले में विद्यार्थियों की शैक्षणिक नींव को मजबूत करने की दिशा में शिक्षा विभाग द्वारा बुनियाद परीक्षा लेवल-1 का आयोजन जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। यह परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 4640 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया था, जिनमें से 3727 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 913 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्थाएं की गई थीं। प्रत्येक केंद्र पर केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक और सहायक स्टाफ की तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के साथ-साथ पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया गया।
913 विद्यार्थी रहे गैर हाजिर
बुनियाद परीक्षा लेवल-1 परीक्षा में कुल 4640 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया था, जिनमें से 3727 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 913 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। बुनियाद परीक्षा केवल एक औपचारिक मूल्यांकन नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को मजबूत बनाने की एक सार्थक पहल है। इसके माध्यम से शिक्षकों को भी यह समझने में मदद मिलेगी कि किन विषयों में बच्चों को अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
तार्किक सोच परखना है मुख्य उद्देश्य
बुनियाद परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक स्तर पर ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक समझ का मूल्यांकन करना है। इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों की भाषा ज्ञान, गणितीय क्षमता और तार्किक सोच को परखा जाता है, ताकि समय रहते उनकी कमजोरियों की पहचान कर उन्हें दूर किया जा सके। बुनियाद परीक्षा को नई शिक्षा नीति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। लेवल-1 परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी आगामी लेवल-2 परीक्षा में भाग लेंगे। लेवल-2 परीक्षा में विद्यार्थियों की शैक्षणिक समझ को और अधिक गहराई से परखा जाएगा।
