Movie prime

cbse launched e-library :बच्चों में पढ़ाई की आदत विकसित करने के लिए सीबीएसई ने लॉन्च की ई लाइब्रेरी विद्यार्थी मुफ्त में पढ़ेंगे किताबें

बच्चों में पढ़ाई की आदत विकसित करने के लिए सीबीएसई ने लॉन्च की ई लाइब्रेरी विद्यार्थी मुफ्त में पढ़ेंगे किताबें
 
cbse launched e-library

cbse launched e-library:सीबीएसई ने विद्यार्थियों में पढ़ाई की आदतों को विकसित करने के ई-लाइब्रेरी एप्लिकेशन लॉन्च(e library application launch) किया है। इससे विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की किताबें मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। बोर्ड ने सभी स्कूलों को इस नेशनल डिजिटल राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी(National digital rashtriy elibrary) का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है।

छात्रों को उनकी आयु और रुचियों के अनुसार किताब पढ़ने का अवसर मिलेगा और किसी लॉगिन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही, स्कूलों को इस एप के बारे में जानकारी देने के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम और ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर (helpline number)और नोडल अफसर भी नियुक्त किए जाएंगे, जो इस पहल को सफल बनाने में मदद करेंगे।

जिला सीबीएसई कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुणा तनेजा(CBSE coordinator Arun Taneja) ने बताया कि बोर्ड को ई-लाइब्रेरी एप(e library app) के लिए नोडल अधिकारी की जानकारी भी बोर्ड को भेजनी होगी।

जानिए... सीबीएसई ई-लाइब्रेरी एप(CBSE e library app) की विशेषताएं


1. सीबीएसई(CBSE) की नई पहलः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( cbse) ने छात्रों के लिए एक नई ई-लाइब्रेरी एप्लिकेशन लॉन्च की है।

2. मुफ्त में किताबें(free book): इस एप पर उच्च गुणवत्ता वाली किताबें मुफ्त में उपलब्ध होंगी, जो विभिन्न भाषाओं, शैलियों और शैक्षणिक स्तरों के अनुसार वर्गीकृत हैं।

3. बोर्ड की प्रेरणाः बोर्ड ने सभी स्कूलों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी(National digital library) का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है।

4. कोई लॉगिन की आवश्यकता नहीं: छात्रों को एप का उपयोग करने के लिए अलग से लॉगिन की आवश्यकता नहीं होगी।

5. वर्गीकृत किताबें: किताबें 3-8 साल, 8-11 साल, 11-14 साल और 14-18 साल की आयु श्रेणियों में उपलब्ध होंगी।

6 विविध प्रकार की किताबें: छात्रों को कहानियां, जीवनियां, क्लासिक, साइंस फिक्शन और नॉवल आदि पढ़ने का अवसर मिलेगा।

7. डिजिटल रीडर क्लबः एप में डिजिटल रीडर क्लब(digital reader club), इंटरेक्टिव सेशन (interactive session)और और मॉनिटरिंग रीडर्स प्रोग्रेस के लिए जोड़ना शामिल हैं।

8. कम्युनिकेशन टीमः बोर्ड ने स्कूलों के लिए एक कम्युनिकेशन टीम (communication team)बनाई है, जो ओरिफ्टेशन प्रोग्राम आयोजित करेगी।

9. ट्रेनिंग सेशंसः ऑनलाइन और फिजिकल ट्रेनिंग सेशन(physical training session) आयोजित किए जाएंगे ताकि स्कूलों को एप के बारे में जानकारी मिल सके।

10. हेल्पलाइन नंबरः एक हेल्पलाइन नंबर(helpline number) जारी किया गया है, और स्कूलों को एक नोडल अफसर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

11. जागरूकता अभियानः स्टूडेंट्स और टीचर्स को इस ई-लाइब्रेरी(e library) के बारे में जागरूक करने के लिए जानकारी भेजने को कहा गया है।

12. नोडल अफसर(nodal officer) की नियुक्तिः स्कूलों को नोडल अफसर की जानकारी बोर्ड को भेजनी होगी, जो ओरिएंटेशन और भविष्य के कार्यक्रमों का हिस्सा बनेगा।