CBSE BOARD: CBSE 10वीं और 9वीं के लिए लेगी नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर, विद्यार्थी चुन सकेंगे बेसिक या एडवांस ऑप्शन

CBSE BOARD: सेंट्रल बोर्ड का स्कूल एजुकेशन 10वीं और 9वीं कक्षा के बच्चों के लिए नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर लाने की तैयारी कर रही है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर लाने के बाद विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार बेसिक या एडवांस चुन सकते हैं।
आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स में स्टैंडर्ड और बेसिक दो लेवल शुरू किए हैं। इससे दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के पास दोनों में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन होता है। अब सेंट्रल बोर्ड का स्कूल एजुकेशन मैथ्स में ऑप्शन चूज करने की तर्ज पर जल्द ही क्लास 9वीं और 10वीं के लिए साइंस के साथ साथ सामाजिक विज्ञान के लिए भी स्टैंडर्ड और एडवांस्ड स्ट्रक्चर लाने जा रहा है। इसके लिए बाकायदा सब्जेक्ट सिलेक्शन स्ट्रक्चर बनाया जा सकता है। सीबीएसई इस स्ट्रक्चर को एकेडमिक ईयर 2026-27 में लागू करने की तैयारी कर रहा है।
करिकुलम की मीटिंग में पेश किया गया प्रपोजल
सेंट्रल बोर्ड का स्कूल एजुकेशन (CBSE) की करिकुलम कमेटी की हाल ही में हुई बैठक में सब्जेक्ट स्ट्रक्चर में बदलाव का प्रपोजल पैश किया गया था। सब्जेक्ट स्ट्रक्चर के बदलाव के इस प्रपोज पर अंतिम फैसला बोर्ड, गवर्निंग बॉडी करेगी। ज्ञात हो कि यह बॉडी बड़े फैसले और फाइनल अप्रूवल प्रदान करती है।
गवर्निंग बॉडी का प्रपोजल पर फैसला आने के बाद करिकुलम में चेंजेस का फॉर्मेट तय कर स्टूडेंट्स को ऑप्शन चुनने का अधिकार दिया जाएगा।
नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर लागू होने के बाद विद्यार्थियों को इस प्रकार मिलेगा फायदा
सेंट्रल बोर्ड आफ एजुकेशन द्वारा 9वीं और दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर लागू करने के बाद बच्चों को काफी फायदा मिलेगा।
नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर लागू होने के बाद एडवांस लेवल सिलेबस सिलेक्ट करने वाले बच्चों का स्टडी मटेरियल, स्टैंडर्ड मटेरियल लेवल का रहेगा। इसके अलावा इन बच्चों की परीक्षा में क्वेश्चन पेपर भी अलग रहेगा। हालांकि, CBSE ने अभी तक इसे फाइनलाइज नहीं किया है।
सेंट्रल बोर्ड का स्कूल एजुकेशन 2025-26 लघु कर सकता है करिकुलम
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन 25-26 में करिकुलम लागू कर सकता है। इसे लागू करने से पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NCERT) और नेशनल करिकुलम के फ्रेम पर विचार विमर्श करेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि NCERT ने पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक और छठी कक्षा के लिए नया सिलेबस जारी किया है। ज्ञात हो कि NCERT, स्कूली एजुकेशन और क्लास सिलेबस पर केंद्र सरकार को अपनी सलाह देता है। 2025 की शुरुआत में कुछ और क्लासेज के लिए सिलेबस जारी भी किया जा सकता है।