सीडीएलयू के विद्यार्थियों को मिलेगी उद्योगों की ट्रेनिंग, 3.28 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मंजूर
CDLU: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के लिए सालभर उपलब्धियां भरा रहा। इस दौरान जहां एक ओर नई शिक्षा नीति पर व्यापक स्तर पर मंथन हुआ वहीं दूसरी ओर सीडीएलयू के विद्यार्थियों ने न केवल कैंपस बल्कि अन्य विश्वविद्यालयों में जाकर भी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय स्थान हासिल किया। अब नये साल में सीडीएलयू में कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 3.28 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इससे विद्यार्थियों को सीधा लाभहोगा और पढ़ाई के दौरान ही उद्योगों की ट्रेनिंग मिल सकेगी। सरकार का प्रयास है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ उद्योगों की भी ट्रेनिंग मिल जाए ताकि पढ़ाई पूरी होते ही प्लेसमेंट हो सके। इसलिए फैसला लिया गया है कि छोटे उद्योगों के साथ अनुबंध किए जाएंगे। पढ़ाई के दौरान ही उद्योगों में प्रशिक्षण करवाया जाएगा, इससे विद्यार्थी पहले ही नौकरी और अपना रोजगार स्थापित करने के लिए तैयार हो जाएंगे। पढ़ाई पूरी होते ही या तो नौकरी हासिल करेंगे या अपना रोजगार स्थापित कर पाएंगे। इसके लिए सीडीएलयू को केंद्र सरकार की ओर से प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है।
नये प्रोजेक्ट पर भी चल रहा मंथन: रजिस्ट्रार
सीडीएलयू ने साल भर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। जहां एक ओर विद्यार्थियों के लिए रिसर्च बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उद्योगों से भी अनुबंध किए जा रहे हैं ताकि पढ़ाई के दौरान ही ट्रेनिंग दिलाई जा सके। इसके अलावा साल में भी नये प्रोजेक्ट पुर मंथून चल रहा है, फाइनल होते ही लागू किया जाएगा।" -डॉ. सुनील, रजिस्ट्रार, सीडीएलयू, सिरसा।
विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा : शर्मा
सीडीएलयू में कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित होगा। सरकार ने इसके लिए 3.28 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सेंटर स्थापित होने के बाद विभिन्न उद्योगों से टाइअप (अनुबंध) किया जाएगा। सीडीएलयू के विद्यार्थी उद्योगों में जाएंगे और प्रशिक्षण हासिल करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को प्रोडक्ट निर्माण, मार्केटिंग स्किल और अन्य पहलू पर ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले चरण में फूड साइंस विभाग इस पर काम करेगा लेकिन अगले चरण में अन्य विभाग भी शामिल हो सकेंगे।
