Haryana CET Update 2025 : हरियाणा में CET की परीक्षा हेतु ग्रुप C के पदों का विवरण हुआ जारी, 39 पदों हेतु होगी परीक्षा, देखें पूरी लिस्ट

Haryana CET Update 2025 : हरियाणा प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पिछले काफी समय से हरियाणा प्रदेश के युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET 2025 में शामिल होने वाली ग्रुप सी के पदों की लिस्ट का इंतजार कर रहे थे।
अब हरियाणा सरकार ( Haryana Goverment) ने विभिन्न विभागों में 39 पद शामिल करने हेतु मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ( Haryana Goverment) की मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रुप C के 39 पदों को भरने के लिए हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित किया जाता है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा किया जाएगा कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा का आयोजन
हरियाणा प्रदेश के अंदर लाखों की संख्या में बेरोजगार युवा कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( Haryana CET) की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी के 39 पदों को इस परीक्षा में शामिल करने हेतु मंजूरी मिलने के बाद अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा (CET) की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
इस एग्जाम में पात्र युवाओं को ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए अवसर मिलेगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी के पदों पर भर्ती हेतु कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( Haryana CET) की परीक्षा की तैयारी में जुट गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा प्रदेश में अभी तक सिर्फ एक ही CET का एग्जाम हुआ है।
हालांकि हाल ही में हुए प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सैनी ने 31 दिसंबर 2024 से पहले सीईटी की परीक्षा कराने का ऐलान किया था। लेकिन कुछ संशोधन के चलते यह परीक्षा अभी तक नहीं हो पाई है।
CET की परीक्षा हेतु इन विभागों में किए गए ग्रुप सी के ये पद शामिल
हरियाणा प्रदेश में आयोजित होने वाली कैट की परीक्षा हेतू जिन विभागो में पदों को शामिल किया गया है उसके तहतस्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, ऑपरेशन थियेटर सहायक, दंत स्वास्थ्य और नेत्र सहायक सहित पांच पदों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक, फीचर लेखक, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद और तकनीकी एवं अभियंत्रण विभाग में अनुभागीय अधिकारी (सिविल), जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) तकनीकी सहायक, तकनीशियन, प्लांट अटेंडेंट और असिस्टेंट लाइनमैन आदि पद शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा लेखा एवं वित्त विभाग में खाता सहायक, लेखा परीक्षक, मुनीम और लेखा लिपिक के पदों को शामिल किया गया है। वहीं कृषि एवं पशुपालन विभाग (Agriculture and Animal Husbandry Department) में कृषि निरीक्षक, पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक के पद को शामिल किया गया है। सिंचाई विभाग में नहर पटवारी के अलावा सूबेदार के पद को शामिल किया गया है।
मार्केटिंग बोर्ड विभाग की बात करें तो इस विभाग में सुपरवाइजर, अकाउंटेंट और कोऑपरेटिव सोसाइटी में रखे जाने वाले सब इंस्पेक्टर के पदों को शामिल किया गया है। इसके अलावा ग्राम प्रधान सचिव पद, राजस्व पटवारी और पटवारी के पदों को भी ग्रुप सी में शामिल किए गए हैं।