शिक्षा विभाग ने बुनियादी लेवल -1 परीक्षा का परिणाम घोषित किया, हिसार पहले व सिरसा दूसरे स्थान पर, जाने लेवल- 2 परीक्षा कब होगी

सिरसा जिले के विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में 4,156 विद्यार्थियों मैं से 1,454 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेवल-2 की परीक्षा की तैयारियों में विभाग जुट गया है। लेवल-2 की परीक्षा के बाद चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति प्रतियोगिताओं एनटीएसई, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तैयारी करवाई जाएगी। एनटीएसई परीक्षा छात्रवृत्ति परीक्षा है। इसमें पास छात्र को पीएचडी तक छात्रवृत्ति मिलती है। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा में पास विद्यार्थी भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु व भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में दाखिले के पात्र होते हैं।
एमपीएचडब्ल्यू की भर्ती में अब 12वीं में विज्ञान संकाय की शर्त हटी
राज्य सरकार द्वारा बहुउद्देशीय कर्मचारियों के सेवा नियमों में संशोधन को लेकर किया गया फैसला अब लागू हो गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। संशोधन के बाद अब बहुउद्देशीय कर्मचारी के पद पर 12वीं में विज्ञान संकाय की शर्त हटा दी है। अब किसी भी संकाय में 12वीं पास के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर का डिप्लोमा होना चाहिए। हिंदी या संस्कृत विषय दसवीं में होनी अनिवार्य है। संशोधन के बाद अब मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर का डिप्लोमा किसी भी संकाय में 12वीं पास विद्यार्थी कर सकेंगे। वहीं महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी किसी भी संकाय में 12वीं पास के साथ एएनएम डिप्लोमा तय किया है। ऐसे में किसी भी विषय वाले विद्यार्थी एएनएम कोर्स कर सकेंगे।