Haryana Group C job : हरियाणा में बेरोजगार युवकों के लिए ख़ुशख़बरी, चार हफ्ते में होगी ग्रुप C की भर्ती, HSSC ने दी जानकारी

Haryana Group C job : हरियाणा में बेरोजगार युवकों के लिए ख़ुशख़बरी आ रही है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक अवमानना याचिका को लेकर चल रहे केस में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के जवाब ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की एचएसएससी (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के बकाया पदों पर भर्ती नहीं करने, हाईकोर्ट के 31 मई 2024 के फैसले को पूरी तरह लागू न करने पर हाईकोर्ट ( Punjab Haryana Highcourt) में आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह के खिलाफ अवमानना याचिका दायर हुई है।
HSSC ने जवाब दाखिल किया
इस याचिका में चल रही सुनवाई के दौरान आयोग की ओर से जवाब दाखिल किया गया है, आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने हाईकोर्ट (Punjab Haryana Highcourt) में यह जवाब दाखिल किया है। जिसे रिकॉर्ड पर ले लिया गया है। जिसमें यह दावा किया गया है कि चार हफ्तों में ग्रुप सी ( Group C) के बचे हुए 5 ग्रुपों के पदों को भरने के लिए भर्ती निकालेगा।
इन पांच ग्रुपों के लिए होगी भर्ती
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हाईकोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 25 फरवरी को करेगा। याचिकाकर्ता के एडवोकेट चंद्रहास यादव ने बताया कि याचिकाकर्ता शुभेंद्र ने याचिका में कहा है कि प्रतिवादीगण (HSSC Chairman) ने कुछ ग्रुपों पर भर्ती कर दी है, लेकिन ग्रुप नंबर 12, 13, 22, 30 और 32 पर अभी भर्ती नहीं शुरू की गई और न ही इसके लिए कोई विज्ञापन निकाला है। ये हाईकोर्ट के आदेश की जानबूझकर अवहेलना को दिखाता है।