School Holiday Extend: सरकार ने सभी स्कूलों में बढ़ाया शीतकालीन अवकाश, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
Winter Vacation Extend In Punjab: पंजाब प्रदेश में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूली बच्चों के शीतकालीन अवकाश को एक्सटेंड कर दिया गया है। प्रदेश में सरकार ने सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में बच्चों की शीतकालीन छुट्टियों (winter vacation extend) को 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पंजाब प्रदेश में इन दोनों शीत लहर और कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने अब एक बार फिर बच्चों के शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
14 जनवरी को खुलेंगे पंजाब में स्कूल
पंजाब प्रदेश में भगवत मान सरकार ने आज एक बार फिर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश एक्सटेंड (winter vacation extend in Punjab) करने की घोषणा की है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार अब राज्य के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल 14 जनवरी को निर्धारित समय पर खोले जाएंगे। बता दें कि पंजाब राज्य में सभी स्कूलों में 25 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक शीतकालीन अवकाश (Winter vacation in Punjab) की घोषणा की गई थी। लेकिन लगातार बढ़ती ठंड की वजह से सरकार ने अब इसे एक्सटेंड कर 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर प्रदेश में ठंड और बढ़ती है तो शीतकालीन अवकाश (Winter Holiday) को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है।
पंजाब प्रदेश को 10 जनवरी तक नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत
पंजाब प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड के चलते लोग रजाइयों में दुबके हुए हैं। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट (cold wave alert in Punjab) जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह के अनुसार प्रदेश में 10 जनवरी तक शीतलहर चलने से तापमान (Punjab weather) में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने पटियाला, मोहाली, नवांशहर और रूपनगर व बठिंडा जिले में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान बठिंडा का दर्ज किया गया है। बठिंडा में आज न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक पहुंच गया है।
