हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा फॉर्म की डेडलाइन बढ़ीं, किसी भी प्रकार की गलती के लिए विद्यालय प्रमुख होगा जिम्मेदार

Haryana Vidyalay Shiksha board: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गैर सरकारी अस्थाई मान्यता प्राप्त माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए वार्षिक परीक्षा फरवरी मार्च 2025 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने जानकारी दी कि अब विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के 17 जनवरी 2025 तक अपने आवेदन कर सकते हैं और 17 जनवरी के बाद फॉर्म अप्लाई करने पर विलंब शुल्क भरना पड़ेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में लेट फॉर्म भरने पर कितना शुल्क देना होगा
18 जनवरी से 20 जनवरी तक फॉर्म अप्लाई करने पर ₹300 लेट फीस देनी होगी। 21 जनवरी से 23 जनवरी तक ₹1000 लेट फीस देनी होगी। यह सुविधा केवल गैर सरकारी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए होगी।
विद्यालयों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आवेदन करना होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने विद्यालय प्रमुख को विद्यार्थियों का विवरण विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार सही-सही भरने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड परीक्षा का फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती के लिए विद्यालय प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे ।परीक्षा शुरू होने के बाद फोटो या हस्ताक्षर में सुधार नहीं किया जा सकेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के मामले में विद्यालय हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं