Movie prime

JIND Job Fair: हरियाणा बेरोजगार युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी, इस दिन नरवाना में लगेगा रोजगार मेला, जानिए क्या है योग्यता

यह रोजगार मेला नरवाना में 25 फरवरी को लगाएगा। यह ITI पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जो ITI ट्रेड्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक बढ़िया सेलरी  वाली नौकरी की तलाश में हैं। उनके लिए यह काफी अच्छा अवसर है। 

 
इस दिन नरवाना में लगेगा रोजगार मेला

JIND 25 February Job Fair: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए ही अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रदेश के युवाओं के लिए 25 फरवरी को रोजगार मेला लगने वाला है और ख़ास बात यह है कि इच्छुक उम्मीदवारों को मात्र साक्षात्कार के आधार पर नौकरी के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), नरवाना में 25 फरवरी को रोजगार मेला (Apprenticeship Job Fair) लगाया जाएगा। अगर आप बेरोजगार है और आपके पास ITI का डिप्लोमा है तो आप इस भर्ती में हिस्सा ले सकते है।  चलिए जानते है इस रोजगार मेले से जुडी अन्य जानकारी 

 ITI पास युवा कर सकते है आवेदन 
बता दें यह रोजगार मेला नरवाना में 25 फरवरी को लगाएगा। यह ITI पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जो ITI ट्रेड्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक बढ़िया सेलरी  वाली नौकरी की तलाश में हैं। उनके लिए यह काफी अच्छा अवसर है। 

रोजगार मेले के लिए जरुरी दस्तावेज 
बता दे कि इस रोजगार मेले में बिना किसी लिखित परीक्षा के छान होगा। अगर आप इस रोजगार मेले में पहुंच रहे हैं, तो आपको अपने साथ ये कुछ दस्तावेज लेकर आना जरुरी है। इसी आधार पर आपका चयन होगा। 

ये दस्तवेज रखें अपने साथ 

1. बायोडाटा (Resume/CV)
2. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificates)