हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होगी HTET की परीक्षा, शिक्षा विभाग ने किया लेटर जारी

HTET Exam date update: प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु तिथियां का निर्धारित कर दी हैं। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा इस पर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया जाएगा। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए लेटर के बाद परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।
26 और 27 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस बार शिक्षा विभाग द्वारा 26 जुलाई और 27 जुलाई को किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा एचटेट की परीक्षा का शेड्यूल घोषित करने के बाद तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास 2 महीने के लगभग समय बचा है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी लेटर में कहा गया है कि प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का 26 जुलाई और 27 जुलाई को आयोजन करने हेतु सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गई है।