HTET EXAM: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी जल्द, कम समय में परीक्षा पास करने हेतु अपना यह स्टेप्स

HTET EXAM: हरियाणा प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की घड़ी नजदीक आ चुकी है। आवेदन शुल्क जमा करने हेतु उम्मीदवारों को दिए गए अंतिम चांस की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है। ऐसे में अब किसी भी समय शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा हेतु निर्धारित समय सारणी की घोषणा की जा सकती है।
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा द्वारा किया जाता है। इस बार HTET 2024 की परीक्षा राज्य भर में 7 और 8 दिसंबर 2024 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जानी थी। लेकिन यह परीक्षा शिक्षा विभाग द्वारा स्थगित कर उम्मीदवारों को 15 दिसंबर तक आवेदन शुल्क जमा करने हेतु एक और मौका दिया गया। अब आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है और परीक्षा की समय सारणी का किसी भी समय ऐलान हो सकता है। ऐसे में हम आपको हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET Exam) की तैयारी हेतु कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जगह अपना कर आप कम समय में भी इस परीक्षा को में सफलता हासिल कर सकते हैं।
समय सारणी निर्धारित होने के बाद या फिर कल से नहीं आज से ही करें तैयारी शुरू
अगर आप यह सोच रहे हैं कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की समय-सारणी निर्धारित होने के बाद तैयारी शुरू कर देंगे या फिर आपके मन में चल रहा है कि आज नहीं कल से तैयारी शुरू करते हैं, तो अपने विचार बदल दीजिए। आप अपने मन को एकाग्र कर आज से और अभी से तैयारी में जुट जाएं। क्योंकि जैसे-जैसे समय बितता जा रहा है वैसे-वैसे परीक्षा की घड़ी भी नजदीक आती जा रही है। शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा की तिथि में बदलाव कर इसे आगे बढ़ना आपके लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है। इसलिए आज से ही आप इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और कड़ी मेहनत करें।
NCERT की पुस्तकें ज्यादा से ज्यादा पढ़ें और रिवीजन पर दें खास ध्यान
इस परीक्षा में तैयारी के लिए अब किसी भी समय शिक्षा विभाग द्वारा तिथि घोषणा की जा सकती है। अगर आप भी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना चाहते हैं तो अन्य पुस्तकों के साथ आप एनसीईआरटी की छठी क्लास से दसवीं क्लास तक की पुस्तकें पढ़ें। एनसीईआरटी की पुस्तकों से तैयारी करने के साथ-साथ रिवीजन पर भी ध्यान दें। NCERT की पुस्तकों से जो नोट्स बनाएं हैं उनकी मदद से रिवीजन करें।
दिमाग को एकाग्र कर स्ट्रेस से दूर रहते हुए करें तैयारी
अगर आप हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की कम समय में तैयारी कर इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले मां को एकाग्र कर कर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके अलावा इस परीक्षा की स्ट्रेस को अपने दिमाग से बिल्कुल निकाल दे। आप इस परीक्षा को लेकर बेवजह तनाव ले रहे हैं तो आपको बता दें कि यह आपके स्वास्थ्य और मन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। जिस कारण से आपकी तैयारी पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए आप इस परीक्षा की तैयारी के दौरान बिल्कुल भी स्ट्रेस ना ले।
सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए करें तैयारी
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। अक्सर हम देखते हैं कि वह अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया में ही बर्बाद कर रहा है। आप अगर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पूरी तरह से दूरी बनानी पड़ेगी। क्योंकि सोशल मीडिया आपके दिमाग को दूसरी जगह पटकते रहती है। इसलिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हुए दिमाग किसी दूसरी जगह ना भटके, इसके लिए आपको सोशल मीडिया से दूरी बनानी होगी।
बीते सालों में हुई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र करें हल
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की घड़ी नजदीक आ चुकी है किसी भी समय इस परीक्षा की तारीखों का शिक्षा विभाग द्वारा ऐलान किया जा सकता है ऐसे में अगर आप इस परीक्षा की कम समय में अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो आपको बीते सालों में हुई हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्रों को इकट्ठा कर उसको हल करें। पुराने पेपर को सॉल्व करने से आपको अपनी गलतियों को सुधारने और समय से क्वेश्चन पेपर को हल करने में मदद मिलेगी। आप जितने ज्यादा पुराने क्वेश्चन पेपर हल करोगे, उतना ही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में में हाई स्कोर कर पाएंगे।
तैयारी के दौरान मोबाइल से बनाएं दूरी
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको मोबाइल फोन से दूरी बनानी पड़ेगी। इस परीक्षा की तैयारी हेतु मोबाइल की जगह आप पुस्तकों का ज्यादा उपयोग करें। एक समय सारणी बनाकर प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा ध्यान अपनी तैयारी पर लगाएं। अगर आपके परिवार में कई सदस्य हैं, तो आप एकांत में बैठकर तैयारी करें। अगर आप हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की पूरी मेहनत के साथ आने वाले 30 से 40 दिन भी तैयारी करते हैं, तो आप इस परीक्षा में सफलता हासिल कर लेंगे।