Movie prime

Haryana teacher: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए नए आवेदन इस तारीख से कर सकते हैं

 

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 26 व 27 जुलाई को करवाई जा रही है। 26 जुलाई को लेवल-3 एवं 27 जुलाई को लेक्ल-2 व लेवल-1 की परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए नए आवेदक 1 से 5 जून तक आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड इसके लिए एक जून को पोर्टल खोल रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि एचटेट परीक्षा-2024 के लिए नवंबर में पंजीकरण करवाया गया था। इच्छुक अभ्यर्थी 1 जून सुबह 11:30 बजे से 5 जून रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ मुनीश नागपाल ने बताया कि एचटेट परीक्षा-2024 के लिए नवंबर 2024 में पंजीकरण कराया गया था। अब कुछ अभ्यर्थियों को पंजीकरण का एक और अवसर देने के बारे अनुरोध किया गया है। इसके दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा-2024 के लिए पंजीकरण का एक ओर अवसर प्रदान किया है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से एक जून सुबह 11:30 बजे से 5 जून रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन में दर्शाए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से समझकर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

FROM AROUND THE WEB

News Hub