HBSE date sheet update: HBSE बोर्ड ने 9वीं से 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, फटाफट चेक करें संपूर्ण डेटशीट

HBSE 9th, 11th date sheet: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा हेतु डेट शीट जारी कर दी है। प्रदेश के लाखों विद्यार्थी पिछले काफी समय से वार्षिक परीक्षा की डेट शीट का इंतजार कर रहे थे।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने अब 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर इन विद्यार्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है। बॉर्डर शिव अजय चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार11वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू की जाएगी। वहीं 9वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू की जाएगी। विद्यार्थी अब शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई डेट शीट के अनुसार ही अपनी तैयारी कर सकते हैं।
9वीं की परीक्षाएं 10 मार्च और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं चलेगी 15 मार्च तक
हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आज नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा हेतु डेट शीट जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई डेट शीट के अनुसार यह परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगी। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के
सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू की जाएगी और 10 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक रहेगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र विद्यालय स्तर पर ली जाएगी। 9वीं और 11वीं कक्षा की संपूर्ण डेट शीट खबर के नीचे डाली गई है। इसके अलावा आप हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके भी डेटशीट देख सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा दोनों कक्षाओं की संपूर्ण डेटशीट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है।