हरियाणा में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को HSSC की बड़ी सौगात, इन अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की हुई घोषणा
Haryana News: हरियाणा प्रदेश में पुलिस भारती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आज एचएसएससी (HSSC) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष द्वारा आज पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में विशेष छूट की घोषणा की है। आयु सीमा में यह विशेष छूट उन अभ्यार्थियों को मिलेगी जिन्होंने 2024 में कैंसिल हुई पुलिस भर्ती में आवेदन किया था। हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर यह छूट दी गई है। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से भारतीयों को पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा की छूट आज आयोजित LIVE सेशन में दी गई है।
हजारों युवाओं ने एचएसएससी द्वारा आयोजित लाइव सेशन लिया हिस्सा
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित आज लाइव सेशन में प्रदेश के हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस सेशन में आयोग के चेयरमैन ने युवाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने 2024 में रद्द हुई पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को 2026 में नई भर्ती में ऐज रिलेक्सेशन देने की बात कही। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित नई कांस्टेबल पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं का ऐज कैलकुलेशन 1 जनवरी 2026 से से किया जाएगा। इस भर्ती में सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई 158 सेंटीमीटर और रिजर्व कोटा की महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई 156 सेंटीमीटर रखी गई है।
11 जनवरी से होंगे पुलिस भर्ती हेतु आवेदन शुरू
हरियाणा प्रदेश में 5500 पदों पर होने जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी। हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर जारी लाइव लिंक में आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रेग्नेंट महिलाओं को दौड़ में विशेष छूट देने की बात भी कही है। प्रेग्नेंट महिलाओं को संपूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद यह छूट दी जाएगी। वहीं सामान्य महिलाओं को 1 किलोमीटर की रेस 6 मिनट में और पुरुषों को ढाई किलोमीटर की रेस 12 मिनट में पूरी करनी होगी। इस प्रति में एक्स सर्विसमैन को एक किलोमीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी पड़ेगी। इसके अलावा एनसीसी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को तीन अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे। भर्ती हेतु आवेदक 11 जनवरी से 25 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
