Movie prime

HSSC ने आज ग्रुप डी की 7596 पोस्टों का रिजल्ट जारी कर दिया है, इस वेबसाइट पर जाकर देखें

 

हरियाणा ग्रुप डी की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है रात 10:00 बजे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
 

उन्होंने बताया है कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि ग्रुप डी के 7596 पदों के परिणाम आज आयोग द्वारा घोषित कर दिए गए हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,आपकी मेहनत लगन और आत्मविश्वास ने आपको यह सफलता दिलाई।
 

हरियाणा ग्रुप डी का रिजल्ट इस वेबसाइट पर जाकर देखें

http://hssc.gov.in/result पर देखें

आपको बता दें कि इस बार सामान्य वर्ग की कट ऑफ सबसे ज्यादा 74 रही ,ईडब्ल्यूएस और BC-B वर्ग की कट ऑफ 73 रही वहीं BC-A वर्ग के लिए कट ऑफ 71.76 रही।

अन्य वर्गों की बात करें तो डीएससी की कट ऑफ 66.83 अंक रही तो वही osc की कट ऑफ 68.27 रही.

FROM AROUND THE WEB

News Hub