Movie prime

HBSE BOARD EXAM 2025: हरियाणा में बोर्ड की परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि कल, बिना विलंब शुल्क के जल्द करें आवेदन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में संचालित करवाई जाने गुरूकुल, विद्यापीठ और 10वीं, 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 (Haryana Board exam 2025) में शिक्षा बोर्ड द्वारा अंतिम तिथि में दूसरी बार बदलाव किया गया है। ज्ञात होगी इससे पहले शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा हेतु जारी की गई बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि को 30 नवंबर को बदलकर 3 दिसंबर कर दिया था। अब एक बार फिर इसमें बदलाव करते हुए 3 दिसंबर से 5 दिसंबर कर दिया है।
 
HBSE BOARD EXAM DATE
बोर्ड की परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि में दूसरी बार हुआ बदलाव

HBSE BOARD EXAM 2025: हरियाणा प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि में शिक्षा बोर्ड ने बदलाव करते हुए 3 दिसंबर की जगह 5 दिसंबर (HBSE BOARD EXAM DATE) कर दी है। जिन उम्मीदवारों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देनी है वह उम्मीदवार कल तक बिना विलंब शुल्क के अपना आवेदन कर सकते हैं। 5 दिसंबर के बाद परीक्षार्थियों को अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा हेतु आवेदन करना पड़ेगा। अगर आप भी बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana education board) द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं 12वीं और गुरूकुल, विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए बिना विलम्ब शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर से बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दी गई है।

बोर्ड की परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि में दूसरी बार हुआ बदलाव

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में संचालित करवाई जाने गुरूकुल, विद्यापीठ और 10वीं, 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 (Haryana Board exam 2025) में शिक्षा बोर्ड द्वारा अंतिम तिथि में दूसरी बार बदलाव किया गया है। ज्ञात होगी इससे पहले शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा हेतु जारी की गई बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि को 30 नवंबर को बदलकर 3 दिसंबर कर दिया था। अब एक बार फिर इसमें बदलाव करते हुए 3 दिसंबर से 5 दिसंबर कर दिया है। शिक्षा निदेशालय ने बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दो दिन और बढ़ाई है। वहीं  300 रुपए रुपए विलम्ब शुल्क सहित 9 दिसम्बर तक परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 1000 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 15 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा शिक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं, 12वीं और गुरूकुल, विद्यापीठ के विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विकसित कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर लॉगिन कर आप सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन में त्रुटि पाई जाने पर स्कूल के मुख्य होंगे जिम्मेदार

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अगर किसी उम्मीदवार की आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसके लिए बोर्ड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, संपूर्ण जिम्मेदारी स्कूल के मुखिया की रहेगी। इस विषय में सभी सम्बन्धित स्कूल के मुखिया को निर्देश दे दिया है। परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन का विवरण स्कूल रिकार्ड अनुसार सही होना चाहिए। अगर आवेदन करने के दौरान विवरणों की भली-भांति जांच नहीं की गई और कोई त्रुटि पड़ेगी तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा। इस परीक्षा हेतु किए जाने वाले आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि मिलती है तो तो विद्यालय मुखिया उसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू होने पर फोटो और हस्ताक्षर सम्बन्धी किसी भी प्रकार की त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप उसके समाधान हेतु बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।