जींद के नरवाना में पहुंचे मंत्री बेदी, स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षाओं में अवल्ल रहने के दिए टिप्स
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट को परीक्षा संबंधी तनाव से मुक्त करना और उनकी तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाना था।

Jind News: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को जींद जिले के नरवाना छेत्र में पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में स्टूडेंट के साथ काफी समय व्यतीत किया। वहीँ छात्रों को 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में मंत्री नेतनाव से निपटने के प्रभावी तरीके बताए। उन्होंने विशेष रूप से तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया।
प्रश्नों का विस्तृत समाधान किया प्रस्तुत
अधिक जानकरी के लिए बता दे की इस मोके पर मंत्री बेदी ने स्टूडेंट के साथ सीधे तोर पर वार्तालाप की उनके प्रश्नों का विस्तृत समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के भविष्य यानी विद्यार्थियों के विकास को लेकर गंभीर है। इसी कारण इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे स्टूडेंट की शैक्षणिक चुनौतियों का समाधान किया जा सके।
स्टाफ और स्टूडेंट ने भी किया मंत्री का भव्य स्वागत
स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने स्टूडेंट को आश्वस्त किया कि सरकार उनके समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट को परीक्षा संबंधी तनाव से मुक्त करना और उनकी तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाना था।