HBSE Date Sheet UPDATE:10वीं, 12वीं की नई डेटशीट हुई जारी, फटाफट चेक करें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

HBSE 10th, 12th New datesheet: हरियाणा प्रदेश में दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बदलाव के साथ शिक्षा विभाग ने नई डेट शीट जारी की है। शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा हेतु जारी की गई डेटशीट के तहत 4-4 परीक्षाओं की डेट में बदलाव किया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने लेटर जारी कर सभी को सूचना दी है। दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अब शिक्षा विभाग द्वारा किए गए बदलाव के अनुसार नई निर्धारित तिथियों के तहत परीक्षाएं देंगे।
10वीं और 12वीं कक्षा के इन विषयों की परीक्षा तिथियों में शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है बदलाव
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं और 12वीं कक्षा के चार-चार विषयों की परीक्षा हेतु निर्धारित की गई तिथियां में बदलाव किया गया है। बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान, हिंदी, मैथमेटिक्स और अतिरिक्त विषय की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। वहीं 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलिटिकल साइंस, मैथमेटिक्स और सोशियोलॉजी की परीक्षा की तारीखे बदली गई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू करने हेतु पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था।
बदलाव के साथ नए शेड्यूल के अनुसार अब इस प्रकार होगी परिक्षाएं
दसवीं की परीक्षाएं बदलाव के बाद होंगी इस प्रकार
शिक्षा विभाग द्वारा किए गए बदलाव और परीक्षा हेतु जारी की गई नई तिथियों के अनुसार अब दसवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा 28 फरवरी की जगह 7 मार्च को होगी और 7 मार्च को पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार होने वाली मैथमेटिक्स की परीक्षा अब 28 फरवरी को होगी। इसके अलावा सोशल साइंस की परीक्षा 5 मार्च की जगह 17 मार्च को होगी और दसवीं कक्षा के विभिन्न सब्जेक्ट की परीक्षा 17 मार्च को रखी गई थी, उसे बदलकर अब 5 मार्च कर दिया गया है।
12वीं कक्षा की परीक्षा नए शेड्यूल के अनुसार होगी इस प्रकार
शिक्षा विभाग द्वारा बदलाव के साथ जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 12 मार्च की जगह 15 मार्च को ली जाएगी और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 15 मार्च की जगह 12 मार्च को होगी। इसके अलावा मैथमेटिक्स की परीक्षा 18 मार्च की जगह 20 मार्च को होगी और सोशियोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा 20 मार्च की जगह 18 मार्च को ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने नई डेट्स को लेकर सभी स्कूलों को लेटर जारी कर इसकी सूचना दे दी है।