HTET admit card update: HTET 2024 के एडमिट कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, इस दिन जारी होंगे परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र

HTET exam update 2024: हरियाणा प्रदेश में लाखों की संख्या में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET EXAM) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा के प्रवेश पत्र हेतु नया अपडेट आया है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी करने हेतु तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने प्रवेश पत्र (HTET ADMIT CARD 2024) से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी करने हेतु तैयारी की जा रही है। इसी महीने की 30 तारीख से पहले सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
8 और 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के अंदर हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 8 और 9 फरवरी (HTET EXAM DATE) को किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET Exam 2024) की तैयारी अब जोरों से शुरू कर देनी चाहिए। किसी परीक्षा के आयोजन में अब मात्र 1 महीने से भी कम समय बचा है। इसलिए अभ्यर्थियों को अपना पूरा ध्यान अब परीक्षा की तैयारी पर लगाना चाहिए। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET Exam) के माध्यम से कक्षा 1 से 8 और 9 से 12 तक के शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों का आकलन किया जाएगा।
इस प्रकार रहे का परीक्षा का शेड्यूल
हरियाणा प्रदेश में शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के शेड्यूल की बात करें तो PRT शिक्षकों के लिए HTET स्तर-1 लिया जाएगा। वहीं TGT शिक्षकों के लिए स्तर-2 की परीक्षा रखी गई है। इसके अलावा PGT शिक्षकों के लिए स्तर-3 की परीक्षा रखी गई है। शिक्षा बोर्ड (Haryana education board) ने तीनों स्तरों की परीक्षा हेतु तारीख 8 फरवरी और 9 फरवरी 2025 निर्धारित की है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रतिदिन 2 शिफ्ट (सुबह की शिफ्ट और शाम की शिफ्ट) में आयोजित की जाएगी। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के तहत पहली शिफ्ट प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी दूसरी शिफ्ट की बात करें तो यह दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक विभिन्न स्कूलों में बनाए गए सेंटरों में आयोजित की जाएगी।