Movie prime

Jind News: जींद के विभिन्न स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

स्कूलों में बच्चों द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में शानदार प्रस्तुतियां आयोजित की गई। स्कूलों द्वारा नववर्ष पर किए गए आयोजन में छोटी और बड़ी कक्षाओं के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। वहीं सभी बच्चों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
 
यदुवंशी शिक्षा निकेतन में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष उत्सव
यदुवंशी शिक्षा निकेतन में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष उत्सव

Jind News: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने धूमधाम से नव वर्ष बनाया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में शानदार प्रस्तुतियां आयोजित की गई। स्कूलों द्वारा नववर्ष पर किए गए आयोजन में छोटी और बड़ी कक्षाओं के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। वहीं सभी बच्चों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

यदुवंशी शिक्षा निकेतन में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष उत्सव

जींद जिले में बीबीपुर स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन में मंगलवार को नववर्ष का उल्लासपूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बच्चों ने समूह में मिलकर नए साल के स्वागत में गीत गाए। यह सत्र बच्चों में संगीत के प्रति रुचि जगाने और उनकी आत्म-अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने का माध्यम बना। छात्रों ने रंगीन चित्र बनाए और हस्तशिल्प के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। बच्चों ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का महत्व सीखा और प्रकृति के प्रति प्रेम विकसित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बिना आग के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर अपनी पाक-कला का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने अपनी विज्ञान परियोजनाओं का प्रदर्शन किया, जो उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को उजागर करता है। विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक और संगीत प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जतिन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देते हैं। नववर्ष बच्चों के लिए नए उत्साह और सपनों को साकार करने का अवसर है। विद्यालय के अध्यक्ष राव बहादुर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानें और आत्मनिर्भर बनें।

वुडस्टॉक स्कूल में धूमधाम से मनाया नव वर्ष

New year celebration student,

जींद स्थित वुड स्टॉक पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से नए साल का जोश का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा हुए उपनिदेशक आशुतोष शर्मा व प्राचार्य सुकृति शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके की। उन्होंने विद्यार्थियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अच्छे कर्मों के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों के मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा उपहार भी दिए गए। स्कूल निदेशक डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा व उपनिदेशक आशुतोष शर्मा ने कहा कि हमारा विश्वास है कि आप सभी अपनी मेहनत अनुशासन और समर्पण से हर चुनौती का सामना कर सकते हैं। शिक्षा सिर्फ परीक्षा में सफल होने का माध्यम नहीं है बल्कि एक बेहतर इंसान बनने का रास्ता है। नए वर्ष में नई उम्मीद के साथ आगे बढ़े अपने शिक्षकों का मार्गदर्शन लें और अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन करें। स्कूल प्राचार्या सुकृति शर्मा ने कहा कि नया वर्ष नई उम्मीदों नए सपनों और नए अवसरों का संदेश लेकर आता है। यह समय है अपने सपनों को साकार करने का आप सभी में असीम क्षमता है, बस अपने अंदर के आत्मविश्वास को बनाए रखें और चुनौतियों का सामना साहस के साथ करें। नए वर्ष में शिक्षा अनुशासन और अपने मूल्यों का पालन करते हुए आगे बढ़ें।  

डीएवी पुलिस लाइंस पब्लिक स्कूल में नववर्ष के स्वागत में भव्य आयोजन

New year celebration student,

डीएवी पुलिस लाइंस स्थित पुलिस पब्लिक स्कूल में नववर्ष 2025 के शुभ आगमन के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत 51 कुंडीय हवन के साथ हुई, जिसमें अभिभावकों, विद्यार्थियों और विद्यालय के स्टाफ ने यज्ञ में आहुति देकर मंगलकामनाएं की। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक व भजनोपदेशक रामधन गोस्वामी ने अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया। कार्यक्रम में मुख्य आशीर्वाद के रूप में राष्ट्र कवि ओमप्रकाश चौहान ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं और शब्दों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य रजनी यादव ने आयोजन का मार्गदर्शन करते हुए उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर अभिभावकों ने हवन और भजन संध्या में भाग लेकर पुण्य का भागी बनने की भावना से आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन सभी के मंगलमय जीवन और नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल विद्यालय की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है, बल्कि समाज में सामूहिकता और पारंपरिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का भी प्रतीक है।