HARYANA NEWS: हरियाणा में अब इन कच्चे कर्मचारियों की चमकी किस्मत, नए साल पर मिलेगा खास तोहफा, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान

HARYANA NEWS: हरियाणा प्रदेश में नायब सैनी सरकार ने 2024 के जाते-जाते सौगातो की झड़ी लगा दी है। प्रदेश सरकार ने कल कच्चे कर्मचारियों को दो सप्ताह में पक्का करने की घोषणा के बाद आज फिर विश्वविद्यालय में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे प्रोफेसरस को बड़ी सौगात दी है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कल पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा मांगे गए जवाब में जानकारी देते हुए प्रदेश में 20 साल से अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे कच्चे कर्मचारियों को 15 दिन में जॉइनिंग लेटर देने के घोषणा की थी। आज नायब सैनी सरकार ने अनुबंध आधार पर कार्यरत प्रोफेसर्स को बड़ी सौगात दी है।
विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों (असिस्टैंट प्रोफैसर) की सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी रहेगी सुरक्षित
हरियाणा सरकार ने विश्वविद्यालय में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे अस्थाई सहायक प्राध्यापकों को सेवानिवृत्ति की आयु तक नौकरी सुरक्षित रखने की गारंटी की घोषणा की है। प्रदेश में अस्थाई तौर पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापक अब सेवानिवृत्ति तक नौकरी सुरक्षित रखने हेतु सरकार ने नए साल में विधानसभा में बिल लाने की घोषणा की है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब प्रदेश में किसी सहायक प्राध्यापक को नहीं हटाया जाएगा।
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (HUKTA) के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश में विश्वविद्यालय में सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों को की नौकरी को सेवानिवृत्ति तक सुरक्षित रखने का भरोसा दिया है। आपको बता दें कि पंचकूला में माता मनसा देवी गोशाला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए साल में अस्थाई तौर पर सेवाएं दे रहे सभी विश्वविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) की सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी सुरक्षित करने हेतु सरकार नए साल में विधानसभा में बिल लेकर आएगी। विश्वविद्यालय में सेवाएं दे रहे किसी भी सहायक प्राध्यापक को अब नौकरी से वंचित नहीं किया जाएगा।
विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर व विद्यालयों के गैस्ट टीचर को मौजूदा सरकार पहले ही दे चुकी है सेवा सुरक्षा
हरियाणा सरकार ने विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंध आधार पर सहायक प्राध्यापक को सेवानिवृत्ति तक नौकरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है। हालांकि विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर औऊ विद्यालयों के गैस्ट टीचर को नायब सिंह सैनी पहले ही सरकार सेवा सुरक्षा दे चुकी है। यह जानकारी हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने देते हुए वर्तमान में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टैंट प्रोफैसर ही इस सेवा सुरक्षा से वंचित बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आश्वासन के बाद हमे राहत मिली है। अब उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश सरकार जल्द ही नए साल में विधानसभा सत्र के दौरान बिल पेश कर हमारी सेवा सुरक्षा पर पक्की मोहर लगाएगी।