Movie prime

पंजाब में हुआ एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान, 12 फरवरी को रहेंगे सभी सरकारी स्कूल कॉलेज बंद, जानिए वजह 

पंजाब में हुआ एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान, 12 फरवरी को रहेंगे सभी सरकारी स्कूल कॉलेज बंद, जानिए वजह 
 
One day government holiday
One day government holiday announced in Punjab, all government schools and colleges will remain closed on 12 February, know the reason

Punjab school holiday update: पंजाब प्रदेश में सरकार ने 1 दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की स्कूली बच्चों को 12 फरवरी के दिन एक अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। प्रदेश सरकार ने आज प्रकाशोत्सव य (12 फरवरी) को सभी सरकारी स्कूलों और दफ्तर में छुट्टी की घोषणा की है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद 12 फरवरी को पंजाब प्रांत में सभी सरकारी स्कूल, ऑफिस और बोर्ड ऑफिस भी बंद रहेंगे। भगवंत मान सरकार द्वारा प्रकाशोत्सव  पर 12 फरवरी के दिन लिए गए छुट्टी के फैसला का समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए स्वागत किया है।


12 फरवरी को प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु रविदास जयंती 

देशभर के साथ-साथ पंजाब प्रांत में भी 12 फरवरी को धूमधाम से
श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाई जाएगी। जिसे लेकर सरकार ने 12 फरवरी को सभी स्कूलों और अभी समय छुट्टी हेतु सूचना जारी की है। पाठकों को बता दें कि प्रकाश पर्व (गुरु रविदास जयंती)  को लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों और शहरों में 11 फरवरी को धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश में प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकल जाने वाली शोभायात्रा में हजारों की तादाद में लोगों की इकट्ठा होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं 12 फरवरी को पूरे प्रदेश में प्रकाश उत्सव के अवसर पर लोगों को सरकारी छुट्टी की बड़ी सौगात दी गई है।

जालंधर में 2 दिन मांस-शराब की दुकानें भी बंद रहेंगे

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर 11 और 12 फरवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया था। डीसी जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव पर सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रकाश उत्सव के दौरान प्रदेश के शहरों में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही मुक्ति प्रबंध कर लिए हैं।