Movie prime

Education News: एमएड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, 27 से होंगी परीक्षाएं, CDLU ने जारी की फाइनल डेट शीट

सीडीएलयू की ओर से बुधवार को एमएड परीक्षाओं के लिए फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है। 27 जनवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी। ये परीक्षाएं केवल इवनिंग सेशन में होंगी। इन परीक्षाओं को  लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां कर ली हैं और एडमिट कार्ड भी तैयार कर लिए गए हैं।
 
CDLU EXAM UPDATE

CDLU Med. Datesheet: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की ओर से एमएड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां एक ओर परीक्षा केंद्रों का गठन कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर फाइनल डेटशीट भी जारी कर दी गई हैं। अब नकल रहित परीक्षा के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं।

सीडीएलयू की ओर से बुधवार को एमएड परीक्षाओं के लिए फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है। 27 जनवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी। ये परीक्षाएं केवल इवनिंग सेशन में होंगी। इन परीक्षाओं को  लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां कर ली हैं और एडमिट कार्ड भी तैयार कर लिए गए हैं।

27 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं 9 फरवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए 27 जनवरी, 28 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी, 2 फरवरी, 3 फरवरी, 5 फरवरी और 9 फरवरी का दिन निर्धारित किया गया है। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होगा। सायंकालीन परीक्षा का समय दोपहर 1.30 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इन परीक्षाओं के तहत एमएड स्पैशल, एमएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की फुल-रीअपीयर की परीक्षाएं भी होंगी।

सिरसा और फतेहाबाद में बनाए दो परीक्षा केंद्र, नकल रोकने के भी व्यापक प्रबंध

एमएड परीक्षाओं के लिए सीडीएलयू की ओर से दो परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है। सिरसा में सीडीएलयू कैंपस स्थित शिक्षा विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है जबकि दूसरा परीक्षा केंद्र फतेहाबाद जिला के भूना कस्बा स्थित राजकीय कॉलेज में बनाया गया है। सिरसा के सीडीएलयू में बने परीक्षा केंद्र में शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन और जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के परीक्षार्थी बैठेंगे। भूना के परीक्षा केंद्र पर टोहाना स्थित डिफेंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भूना स्थित गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टोहाना के गांव जमालपुर स्थित ग्रामीण कॉलेज ऑफ एजुकेशन और रतिया स्थित तिरूपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षाओं में नकल रोकने के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।