Movie prime

SBI से ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, लोन लेना हुआ सस्ता, जानें अब FD पर कितना मिलेगा ब्याज 

इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 98८00 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 92900 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 10४२00 व टंच 10,4४00 रुपए प्रति किलो रही।
 

SBI Bank Update : एसबीआइ लोन की ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया है। इस कटौती से नए और पुराने दोनों तरह के कर्जदारों को सस्ते लोन मिलेंगे। नई दरें 15 जून, 2025 से लागू हो गई हैं। 

एसबीआइ ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 50 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट को 8.65 प्रतिशत से घटा 8.15 प्रतिशत किया गया है।


लोन के साथ एसबीआइ ने 3 करोड़ रुपए तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में भी 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है। नई दरें भी 15 जून से लागू हैं। अब 1-2 साल की एफडी पर 6.50 प्रतिशत और 2-3 साल की एफडी पर 6.45 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

 3-5 साल की जमा पर ब्याज दर 6.30 प्रतिशत और 5-10 साल की एफडी पर 6.05 प्रतिशत होगी। इसके अलावा, 444 दिनों की खास स्कीम ‘एसबीआइ अमृत वृष्टि’ की ब्याज दर को 6.85 प्रतिशत से घटाकर 6.60 प्रतिशत किया गया है। सीनियर सिटीजन्स को सामान्य दरों से 0.5 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 60 बेसिस पॉइंट्स अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

आरटीजीएस पर सोना 10,1500 रुपए 10 ग्राम

 बाजार में मजबूती रहने से घरेलू बाजार में भी सोना मजबूत स्थिति पर टिका रहा। चांदी में तेजी रही। बताया जा रहा है कि इजरायल-ईरान संघर्ष के बिगड़ने से आश्रय की मांग बढ़ने के कारण पीली धातु में मजबूत लाभ रहा है।

 कॉमेक्स पर सोना 3433.40 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 36.23 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 98८00 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 92900 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 10४२00 व टंच 10,4४00 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 10,1500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 10,७०00 रुपए किलो रही।

रतलाम सराफा. सोना कैडबरी 99,000, स्टैंडर्ड 99,200, जेवराती 97,000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 1,04,000 चांदी टंच 1,04,200 रुपए प्रतिकिलो।

FROM AROUND THE WEB

News Hub