December school holiday list in Haryana: हरियाणा में स्कूली बच्चों की हो गई मौज, दिसंबर महीना लेकर आया है बंपर छुट्टियां

December school holiday list in Haryana: हरियाणा प्रदेश के अंदर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दिसंबर महीना बंपर छुट्टियां लेकर आया है। प्रदेश के साथ-साथ संपूर्ण देश में सबसे ज्यादा छुट्टियों का इंतजार बच्चों को रहता है। बच्चों की छुट्टीयों का इंतजार दिसंबर महीना पूरा करने वाला है। दिसंबर का महीना शुरू होते ही हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की भरमार होगी। विद्यार्थियों के लिये दिसंबर का महीना दो-दो खुशखबरी लेकर आया है। इस महीने में छुट्टियों की भरमार के साथ-साथ स्कूल की समय सारणी में भी बदलाव किया जाएगा। ऐसे में बच्चों को सुबह-सुबह जल्दी उठने से भी छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा बच्चे छुट्टियों में अपना भरपूर मनोरंजन भी कर सकेंगे।
दिसंबर महीने में स्कूलों की समय-सारणी में होगा बदलाव
हरियाणा प्रदेश के गवर्नमेंट और निजी स्कूलों में दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश में दिसंबर का महीना शुरू होने पर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी समय-सारणी बदलकर सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक कर दिया जाएगा। वर्तमान में स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक चल रहा है। लेकिन दिसंबर महीने में मौसम को ध्यान में रखते हुए समय में यह बदलाव कर इसे सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 बजे कर दिया जाएगा। ऐसे में बच्चों को स्कूल से आधा घंटे लेट स्कूल आना पड़ेगा।
दिसंबर महीने में रहेगी छुट्टियों की भरमार
इस बार दिसंबर महीना बच्चों के लिए बंपर छुट्टियां लेकर आने वाला है। हरियाणा प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में होने वाली छुट्टियों की बात करें तो 1 दिसंबर, रविवार को महीने की पहली छुट्टी होगी। इसके बाद8 दिसंबर, रविवार को दूसरी, 14 दिसंबर, दूसरा शनिवार को तीसरी, 15 दिसंबर रविवार को चौथी, 22 दिसंबर रविवार पांचवी, 25 दिसंबर बुधवार क्रिसमस के अवसर पर छटी,26 दिसंबर वीरवार को शहीद उधम सिंह जयंती के अवसर पर सातवीं और 29 दिसंबर रविवार को आठवीं और अंतिम छुट्टी होगी। इस प्रकार संपूर्ण दिसंबर महीने में बच्चों को कुल मिलाकर आठ छुट्टियां मिलेगी। 31 दिनों के दिसंबर महीने में बच्चों को मात्र 23 दिन ही स्कूल जाना पड़ेगा।
सरकार कर सकती है दिसंबर महीने में शीतकालीन अवकाश की घोषणा
दिसंबर के महीने में बच्चों को मिलने वाले 8 दिन के अवकाश के अलावा बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार इस महीने 25 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी कर सकती है। अगर इस महीने में शीतकालीन अवकाश की घोषणा होती है तो बच्चों को लगभग 6 छुट्टियां अतिरिक्त मिल जाएगी। आपको बता दे की हरियाणा प्रदेश के अंदर 20 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाती है। अगर इस बार भी तय समय पर ठंड पढ़नी शुरू होती है तो सरकार द्वारा स्कूलों में 25 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा सकती है। हरियाणा राज्य में शीतकालीन अवकाश के दौरान सरकार स्कूलों में लगभग 15 दिनों की छुट्टियां करती है। यह छुट्टियां मौसम को देखते हुए आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के महीने में की जाती हैं।