School Closed: हरियाणा में स्कूल बंद को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखिए कल खुलेंगे स्कूल या रहेगी छुट्टी?
School Closed Update: हरियाणा प्रदेश में कल 16 जुलाई को स्कूल बंद को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। बता दें कि 14 जुलाई को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मीटिंग के दौरान 16 जुलाई को प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखना का फैसला लिया गया था। इस इस फैसले के बाद बच्चों और परिजनों में यह संशयात्मक विषय बना हुआ है कि कल स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे। ऐसे बच्चों और परिजनों को बता दें कि प्रदेश में कल 16 जुलाई को सभी निजी स्कूलों को बंद (school closed update) रखने का फैसला लिया गया है।
कल स्कूल बंद रखने के पीछे मुख्य कारण हाल ही में हिसार जिले में नारनौंद क्षेत्र के बास बादशाहपुर गांव के एक निजी स्कूल में छात्र द्वारा प्रिंसिपल की हत्या को माना जा रहा है। प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में प्राइवेट शिक्षक संघ द्वारा हरियाणा प्रदेश में कल 16 जुलाई को सभी स्कूल बंद (School closed) रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा आज परिजनों को कल स्कूल बंद रखने की सूचना भी दे दी गई है।
प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने स्कूल बंद रखने के बारे में की जानकारी
हरियाणा प्रदेश में कल स्कूल बंद रखने के बारे में प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने जानकारी दी। उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को 16 जुलाई को प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में बंद रखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने सरकार से शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट लागू करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सरकार को स्कूल के सामने सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रखना चाहिए। उन्होंने प्रिंसिपल की हत्या करने वाले दोषी विद्यार्थियों को भी कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की।
प्राइवेट स्कूलों की 16 जुलाई को बच्चों की छुट्टी
प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू के स्कूल बंद रखने के ऐलान के बाद आज प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने बच्चों के परिजनों को कल स्कूल बंद रहने और बच्चों की छुट्टी रहने का संदेश जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार संपूर्ण प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों द्वारा कल स्कूल बंद रखने हेतु परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
बता दें कि 15 जुलाई को हिसार में प्राइवेट शिक्षक संगठन की हुई बैठक में अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने और मृतक प्रिंसिपल को सरकार द्वारा शहीद का दर्जा देने की अपील की गई थी। इस दौरान उन्होंने सरकार से मृतक के परिजन को आर्थिक मदद के रूप में 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने की मांग भी की थी। सत्यवान कुंडू के स्कूल बंद रखने के आह्वान पर ही सभी स्कूल संचालकों ने कल 16 जुलाई को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।