School Holiday Update: हरियाणा में सभी शैक्षणिक संस्थान इस दिन रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने किए स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी
Movie prime

School Holiday Update: हरियाणा में सभी शैक्षणिक संस्थान इस दिन रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने किए स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एक दिन का अतिरिक्त अवकाश की घोषणा की है। बता दें कि प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान में 26 जुलाई को पूरी तरह से अवकाश रहेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने यह छुट्टी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी 2025 की परीक्षा के आयोजन के चलते की गई है। 
 
SCHOOL HOLIDAY UPDATE, HARYANA SCHOOL HOLIDAY, HBSE BOARD, CET EXAM, HARYANA NEWS, SCHOOL CLOSED UPDATE,

School Holiday Update in Haryana: हरियाणा में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी का मौका मिला है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने एक दिन का अतिरिक्त अवकाश की घोषणा की है। बता दें कि प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान में 26 जुलाई को पूरी तरह से अवकाश रहेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने यह छुट्टी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी 2025 की परीक्षा के आयोजन के चलते की गई है। 

आपको बता दे कि सीईटी की परीक्षा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जानी है। 26 जुलाई का शनिवार है और 27 का रविवार है। 26 जुलाई को सभी शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं लगनी थी, लेकिन सीइटी के चलते इस दिन किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश मान्य नहीं है और कक्षाएं लगाने पर भी प्रतिबंध है।

 हालांकि निजी स्कूल संचालकों ने इस फैसले का विरोध किया था और कहा था कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है, केवल उनकी छुट्टी कर दी जाए, लेकिन सीइटी की परीक्षा के लिए सरकार द्वारा बस सेवा को फ्री किया गया है। इसके अलावा बस स्टैंड तक रोडवेज की बसों से परीक्षार्थी आ सकेंगे। इसके अलावा आगे परीक्षा केंद्रों पर लेकर जाने के लिए सरकार द्वारा निजी स्कूलों की बसों को लगाया गया है। 

ऐसे में सरकार दूसरे निजी स्कूलों की बसों को परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लेकर आने में प्रयोग कर सकती है। ऐसे में सभी शैक्षणिक संस्थानों का अवकाश घोषित किया गया है। निदेशालय की तरफ से सभी शैक्षणिक संस्थानों में 26 जुलाई का अवकाश रखने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दे दिए है। 

स्कूल खोलने पर होगी कार्रवाई 

अगर इस दौरान कोई स्कूल खुला मिलता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिन स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उसके पूरे स्टाफ की लिस्ट ले ली गई है। जहां पर जिन कर्मचारियों की परीक्षा में डयूटी है, उनको ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा, जबकि स्कूल के दूसरे स्टाफ को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।