School Holiday: उत्तरप्रदेश में कल सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, इस जिले में आदेश हुए जारी
School Holiday In UP: उत्तर प्रदेश राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी (school holiday UP) की घोषणा की है। कल 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक के बच्चों की सभी सार्वजनिक और निजी विद्यालयों में छुट्टी की आदेश जारी किए गए हैं। लखनऊ (school holiday in Lucknow) में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बता दें कि इन दिनों उत्तरी भारत में शीत लहर की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण इस बार उत्तर प्रदेश में नई साल की शुरुआत से लोगों का जीना दुभर हो गया है।
कल प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में सर्द मौसम और शीतलहर (cold wave) के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा प्री-प्राइमरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में कल 8 जनवरी की छुट्टी (school holiday) घोषित कर दी गई है। इसके अलावा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के स्कूल आने के समय में बदलाव किया गया है। लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक अब नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित की जाएगी। प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेशों का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए हैं। ठंड और कोहरे के मौजूदा हालात को देखते हुए बच्चों की छुट्टियों (school holiday UP) को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
