UP के इस जिले में 30 दिसंबर तक रहेंगे स्कूल बंद, डीएम ने किए आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी
School Holiday UP: उत्तर प्रदेश राज्य में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब विभिन्न जिलों में डीएम द्वारा स्कूलों में छुट्टियों (Winter holiday in UP) के आदेश भी दिए जाने लगे हैं। सर्दी के चलते प्रदेश में सबसे ज्यादा परेशान बच्चे और बुजुर्ग हो रहे हैं। लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए बरेली के डीएम ने जिले के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में छुट्टी को बढ़ा दिया है। स्कूलों में छुट्टी पढ़ाई जाने के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
बरेली में 30 दिसंबर तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले में 30 दिसंबर तक पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बरेली जिले के डीएम ने 30 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी को लेकर शनिवार की शाम को आदेश जारी कर दिया है। बरेली जिले के डीएम की ओर से सर्दी और शीतलहर (cold wave UP) के साथ कोहरे के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 30 दिसंबर तक आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी करने के बाद जिला शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों में छुट्टी (School holiday in UP) को लेकर सूचना जारी कर दी गई है। डीएम के आदेशों के अनुसार जिले के सभी बोर्ड और मान्यता प्राप्त के आठवीं तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे। छुट्टियों के दौरान कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ डीएम द्वारा कार्रवाई करने की आदेश दिए गए हैं। बरेली के अलावा प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में अलग-अलग दिनों में छुट्टियों के आदेश दिए गए हैं। (School holiday)
