Movie prime

राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रदेशभर में 220 विद्यार्थियों में से 158 विद्यार्थी रहे हाजिर

राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रदेशभर में 220 विद्यार्थियों में से 158 विद्यार्थी रहे हाजिर
 
निबंध लेखन प्रतियोगिता

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता शुक्रवार को हुई। प्रदेशभर में 220 विद्यार्थियों में से 158 विद्यार्थी हाजिर रहे। जबकि 62 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। प्रत्येक जिले से दस विद्यार्थी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना था। शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में हिसार से एक, झज्जर से दो, करनाल से एक, कुरुक्षेत्र से पांच, महेंद्रगढ़ से तीन, पलवल से दो, पंचकूला से आठ, रेवाड़ी से एक, रोहतक से एक, सिरसा से दो, यमुनानगर से सात, चरखी-दादरी से चार, नहूं से दो, अंबाला से सात, भिवानी से एक, फरीदाबाद से तीन, फतेहाबाद से पांच व गुरुग्राम से पांच विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता सुबह दस बजे शुरू हुई। जो एक घंटा तक चली। विद्यार्थियों को 800 से लेकर एक हजार शब्दों में निबंध लिखना था। जिसमें वस्तु का पुन: उपयोग करें, कम करें, पुनर्चक्रण करें, पर्यावरण बचाने के उपाय रहा। उत्तरी भारत में फसल जलाने के निहितार्थ, जैव विविधता यह क्यों महत्वपूर्ण है और इसकी सुरक्षा कैसे करें व व्यायाम और स्वास्थ्य विषय पर निबंध लिखना था।


जिला शिक्षा अधिकारी डा. विजय लक्ष्मी ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम आने में एक महीने का समय लग सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दस हजार रुपये,  द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को आठ हजार रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को छह हजार रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के रूप में दस विद्यार्थियों को तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएंगे।