HARYANA CET EXAM: हरियाणा में CET के नियमों में होगा बदलाव, अब इंटरव्यू हेतु बुलाए जाएंगे 4 गुना से अधिक उम्मीदवार

HARYANA CET EXAM: हरियाणा प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा सीईटी परीक्षा पर आए ताजा अपडेट के अनुसार नायब सैनी सरकार इस परीक्षा के नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। CET नियम बदलने की ओर संकेत करते हुए हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर कॉमन एलिजिबिटी टेस्ट (CET) के नियम बदलने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा के नियम बदलने के साथ-साथ नियमों में ढील देने की बात भी कही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अभ्यर्थियों के हित में सीईटी के कुछ नियमों में ढील देने पर विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नियमों में डील देने के साथ-साथ कुछ पुरानी व्यवस्थाओं को कानून के दायरे में रहकर बदलने पर भी विचार किया जा रहा है।
सरकार कर रही है प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा दिसंबर महीने में करवाने हेतु तैयारी
हरियाणा प्रदेश में सरकार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) करवाने हेतु तैयारी में जुटी हुई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार तय समय पर CET की परीक्षा करवाने के लिए तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में CET की परीक्षा (CET EXAM DATE) का कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा और परीक्षा से लेकर संबंधित विभागों में तैनाती की प्रक्रिया को तय समय-सीमा में पूर्ण करना हेतु प्रयास किए जाएंगे। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 31 दिसंबर तक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा कराने का वादा किया था।
हरियाणा सरकार कर रही है भर्ती में CET पास 4 गुना से अधिक उम्मीदवारों को बुलाने की तैयारी
वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में ग्रुप सी के पदों पर होने वाली भर्ती हेतु हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा सीईटी की परीक्षा पास करने वाली उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर वैकेंसी से चार गुना बुलाया जाता है। लेकिन अब हरियाणा सरकार इसमें बदलाव करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले वर्ष पहली बार CET की परीक्षा पहली बार आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के बाद आए फीडबैक में चार गुना युवाओं के इंटरव्यू को लेकर उम्मीदवारों में नाराजगी दिखाई दी। जिसके चलते प्रदेश सरकार युवाओं के हित को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की टीम के साथ इसमें बदलाव करने हेतु मंथन कर रही है। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दिए गए CET की परीक्षा में बदलाव के संकेत के बाद अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार होने वाली CET की परीक्षा में इंटरव्यू हेतु चार गुना से अधिक उम्मीदवारों को बुलाया जा सकता है।