Movie prime

हरियाणा के इस जिले में कल रविदास जयंती पर स्कूलों में रहेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया लेटर 

हरियाणा प्रदेश के जींद, सिरसा, भिवानी, हिसार सहित विभिन्न शहरों में आज धार्मिक संगठनों द्वारा श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर झांकियां निकाली जाएगी। पाठकों को बता दें कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश की विभिन्न राज्यों में गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर कई शहरों में लोगों द्वारा झांकी निकाली जाती है। हरियाणा के साथ लगते पंजाब राज्य में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 12 फरवरी को पहले ही सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो चुकी है। 
 
SCHOOL HOLIDAY UPDATE ON GURU RAVIDAS JAYNTI IN HARYANA
There will be holiday in schools tomorrow on Ravidas Jayanti in this district of Haryana, Education Department issued letter.

School holiday update: हरियाणा प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के कई जिलों में जिला शिक्षा विभाग द्वारा कल (12 फरवरी) स्कूलों में छुट्टी करने हेतु लेटर जारी किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में कल गुरु रविदास जयंती पर सरकार द्वारा भी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी के आदेश जारी किए गए थे।

अब हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में शिक्षा अधिकारी, नारनौल द्वारा गुरु रविदास जयंती के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी करने हेतु लेटर जारी कर सूचना दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी नारनौल द्वारा 12 फरवरी को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर छुट्टी करने की आदेश दिए गए हैं।

रविदास जयंती के अवसर पर आज हरियाणा के विभिन्न शहरों में निकाली जाएगी झांकियां 

हरियाणा प्रदेश के जींद, सिरसा, भिवानी, हिसार सहित विभिन्न शहरों में आज धार्मिक संगठनों द्वारा श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर झांकियां निकाली जाएगी। पाठकों को बता दें कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश की विभिन्न राज्यों में गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर कई शहरों में लोगों द्वारा झांकी निकाली जाती है। हरियाणा के साथ लगते पंजाब राज्य में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 12 फरवरी को पहले ही सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो चुकी है। 

शिक्षा अधिकारी, नारनौल ने स्कूलों में छुट्टी हेतु जारी किया लेटर

हरियाणा प्रदेश के महेंद्रगढ़ जिले में शिक्षा अधिकारी ने लेटर जारी कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर छुट्टी करने के आदेश दिए हैं। शिक्षा अधिकारी, नारनौल ने 12 फरवरी को होने वाली छुट्टी को लेकर लेटर जारी करते हुए लिखा है कि दिनांक 12/02/2025 को गुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य पर सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों में अवकाश रहेगा। प्रायः यह देखने में आता है कि राजपत्रित अथवा अन्य घोषित अवकाशों के दौरान कुछ विद्यालय पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों हेतु विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाते है जोकि गलत है। अतः आपको यह भी आदेश दिए जाते है कि किसी भी क्रियाकलाप हेतु विद्यार्थियों को अवकाश के दौरान विद्यालय में न बुलाया जाए। उक्त मामले में किसी भी कोताही के लिए सम्बन्धित विद्यालय का मामला उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा जिसके फलस्वरूप विभागीय व प्रशासनिक कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगें।