Movie prime

उत्तर प्रदेश के इस जिले में लगातार तीन दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टियां, 28 से 30 तक स्कूलों में छुट्टियां हेतु DM ने किया लेटर जारी

उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में कल 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा अमृत स्नान किया जाएगा। जिसके चलते जिला प्रशासन ने अमृत स्नान हेतु प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए यातायात के विशेष व्यवस्थाओं के अलावा आठवीं कक्षा तक सभी स्कूलों में भी छुट्टियों (School holiday) के आदेश जारी किए गए हैं।
 
UP SCHOOL HOLIDAY UPDATE
मौनी अमावस्या को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में कोई छुट्टियां 

SCHOOL CLOSED UPDATE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा जिले में लगातार 28, 29 और 30 जनवरी को सभी सार्वजनिक और गैर सार्वजनिक स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां (school holiday update) करने हेतु लेटर जारी किया गया है।

प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा महाकुंभ 2025 मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को देखते हुए स्कूलों में तीन दिन की छुट्टियां (UP school holiday) का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में तीन दिन छुट्टियां करने के निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद अब प्रयागराज  में 30 जनवरी (Prayagraj school closed update) तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे। 

मौनी अमावस्या को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में कोई छुट्टियां 

उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में मौनी अमावस्या पर स्नान हेतु पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए जिले में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में छुट्टियों के आदेश जारी हुए हैं। प्रयागराज जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने मौनी अमावस्या के चलते जिले के सभी स्कूलों को कक्षा 8 तक बंद करने का निर्देश दिया हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद सभी स्कूलों को यह आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशों के बाद जिले के सभी सहायता प्राप्त, परिषदीय, समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त, अंग्रेजी, हिंदी माध्यम के सभी स्कूल शामिल है, जिनको छुट्टी की सूचना दे दी गई है।

प्रयागराज में कल होगा मौनी अमावस्या का स्नान

उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में कल 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा अमृत स्नान किया जाएगा। जिसके चलते जिला प्रशासन ने अमृत स्नान हेतु प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए यातायात के विशेष व्यवस्थाओं के अलावा आठवीं कक्षा तक सभी स्कूलों में भी छुट्टियों (School holiday) के आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बीएसए द्वारा 29 और 30 जनवरी को श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ को देखते हुए पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। ‌ जिस पर बीएसए ने यह आदेश जारी किया है। आदेशों की एक-एक प्रति जिलाधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सभी विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को भी भेज दी गई है।

SCHOOL HOLIDAY LATTER