Movie prime

Topper Bihar board: गरीब परिवार की आयुषी नंदन ने किया था 2024 में बिहार में 12वीं में टॉप

 
Topper

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर मीडिएट परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम घो​षित कर रहा है। ऐसे में यह बात मन में आना लाजमी है कि 2024 में कौन बोर्ड का टॉपर था और इस बार कौन होगा। पिछले साल की टॉपर खगड़िया निवासी आयुषी नंदन ने टॉप किया था। उसने विज्ञान संकाय में टॉप किया था। आयुषी नंदन ने 500 में से 474 अंक प्राप्त किए थे। आईएएस ऑफिसर बनकर लोगों की सेवा करने का सपना संजोकर आयुषी नंदन भविष्य में तैयारी में जुटी हुई है। वह आईएएस टीना डाबी की तरफ काम करना चाहती हैं।


पिता करते हैं दूध बेचने काम
आयुषी नंदन के पिता श्रवेश कुमार सुमन दूध बेचकर अपने परिवार को पालते हैं। वह खेतीबाड़ी का काम भी करते हैं। साथ ही साथ पशुपालन भी करते हैं। ऐसे में वह अपने घर की भैंसों का दूध बेचते हैं ताकि अपने बच्चों को अच्छी ​शिक्षा दे सकें। आयुषी नंदन की माता अमीषा कुमारी एक गृह​णि है। अमीषा कुमारी अपने पति श्रवेण कुमार सुमन का काम में हाथ बंटाती हैं।


94.8 प्रतिशत प्राप्त किए थे अंक
आयुषी नंदन नगर पंचायत मनासी मटिहानी की रहने वाली हैं, जोकि खगड़िया जिले के अंतर्गत आने वाला गांव है। आयुषी ने विज्ञान संकाय में 500 में से 474 अंक प्राप्त किए। पूरे बिहार जिले में उसने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया है। ऐसे में एक सामान्य परिवार की बेटी ने इतने अंक लेकर इतिहास रच दिया है।
 

दसवीं कक्षा में था नौं स्थान
आयुषी सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करती थी। उसने दसवीं कक्षा में नौंवा स्थान हासिल किया था। उसे उम्मीद नहीं थी कि वह पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करेगी लेकिन उसे यह पूरा विश्वास था कि वह अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास करेगी। ऐसे में टॉपर बनकर उसने एक आश्चर्यचकित काम किया है।