Movie prime

UPSC : कौन कहता है की शादी के बाद नहीं होती यूपीएससी की तैयारी,घर की जिम्मेदारी निभाते-निभाते यूपीएससी क्लीयर कर बनी आईपीएस तनुश्री

 
UPSC

IPS officer Tanushree :आईपीएस तनुश्री। बिहार की रहने वाली तनुश्री ने घर की जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते यूपीएससी की तैयारी की और फिर वह अच्छी रेकिंग के साथ आरपीएस बन गई। वर्ष 2016 में यूपीएससी परीक्षा पूरी करने के बाद वह 2017 में आईपीएस अधिकारी बनीं। 

उन्होंन अपनी प्रारंभिक शिक्षा मोहितारी में पूरी की और बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल में 12वीं की शिक्षा पूरी की। उसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने केलिए दिल्ली आ गई थी।


तनुश्री अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। उनकी बहन जो सीआरपीएफ में कमांडेंट हैं। पिता सीआईएसएफ के डीआईजी एक सेवानिवृत्त सीआरपीएफ डीआईजी की बेटी, आईपीएस तनु ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।

2015 में शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने घर चलाना जारी रखा और अपने लक्ष्य का पीछा किया। शादी के बाद पाई सफलता तमाम कठिनाइयों के बावजूद उनके प्रयासों ने उन्हें सफलता दिलाई और उन्होंने यूपीएससी पास करने के अपने लक्ष्य के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को संतुलित करने की क्षमता विकसित की। 

आईपीएस तनुश्री ने अपने करियर की शुरुआत तो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर शुरू की और शादी के बाद आईपीएस अधिकारी बन गई। घर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए और चैलेंजो का सामना करते हुए तनुश्री ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर भारतीय पुलिस सेवा में अपनी जगह बनाई।