Winter school holiday: 24 जनवरी तक स्कूलों में हुई छुट्टियां, बिहार के इन जिलों में डीएम ने दिए आदेश

School holiday update: बिहार प्रदेश में एक बार फिर कई जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है। बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बिहार के कई जिलों में प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 23 जनवरी तक और कुछ जिलों में 24 जनवरी तक छुट्टियों (school closed in Bihar) के आदेश जारी किए हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते गोपालगंज जिले के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियां (winter holiday update) करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस जिले में नवमी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक लगाने की आदेश दिए गए हैं। बिहार में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर (cold wave) को देखते हुए डीएम द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं।
पटना, मोतीहार और मुंगेर जिले में भी हुई बच्चों की स्कूलों में छुट्टियां
बिहार की राजधानी पटना में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियों (winter school holiday update in Bihar) के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की अगले दो दिन 22 और 23 जनवरी को छुट्टियां (school holiday in Patna) रहेगी। इसके अलावा नोवीं से 12वीं तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 तक लगाने के आदेश दिए गए हैं।
बिहार प्रदेश की राजधानी पटना के अलावा मोतीहार और मुंगेर जिले में भी बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं। पटना के अलावा मोतिहारी जिले में डीएम सौरभ जोरवाल ने जिले के सभी स्कूलों में 23 जनवरी तक पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां (school holiday update) करने के आदेश दिए हैं।
डीएम सौरभ जोरवाल ने आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बढ़ती ठंड के चलते 23 जनवरी तक बंद (school closed) करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा लगातार तापमान में हो रही घटोत्तरी और बढ़ती ठंड के चलते मुंगेर जिले में भी स्कूलों में छुट्टियों का आदेश जारी किया गया है।