Movie prime

Old Hindi Song: 4 मिनट 34 सेकंड का 70 के दशक में बना यह हिंदी गाना आज भी नहीं हुआ है पुराना, धर्मेंद्र का दिखाई दिया था अलग ही अंदाज 

बॉलीवुड के सुपरस्टार स्वर्गीय धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर पर 70 के दशक में फिल्माया गया ‘कुछ कहता है ये सावन' सदाबहार हिंदी गाना (evergreen Hindi song) पिछले 55 वर्षों से लगातार सुपरहिट बना हुआ है। पांच दशकों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस गाने (old Hindi song) को सुनने और पसंद करने वाले लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। इस सदाबहार गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया था। लता मंगेशकर की आवाज और धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ शर्मिला टैगोर की दमदार अभिनय ने इस गाने को हमेशा के लिए अमर बना दिया है।
 
OLD HINDI SONG

70's Superhit Hindi Song: 70 के दशक में बने 4 मिनट 34 सेकंड के हिंदी गाने ‘कुछ कहता है ये सावन' को लोग आज भी भूल नहीं है। यह सदाबहार हिंदी गाना जितना पसंद 70 के दशक में किया जाता था उतने ही चाव से हिंदी संगीत प्रेमी इस गाने (70's Hindi Song) को आज के दौर में भी सुनते हैं। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया ‘कुछ कहता है ये सावन' लगभग 55 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। यह सुपरहिट हिंदी गाना (70's Superhit Hindi Song) 1971 में रिलीज हुई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म “मेरा गांव मेरा देश" के लिए बनाया गया था। इस फिल्म ने उस दौर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। सत्र के दशक में बनी इस फिल्म के कई सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) लोग आज भी बड़े चाव से सुनते हैं। “मेरा गांव मेरा देश" फिल्म में धर्मेंद्र और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की अभिनय की हिंदी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शक आज भी खूब तारीफ करते हैं। ‘कुछ कहता है ये सावन' गाने (old song) धर्मेंद्र का रोमांटिक वाला अलग ही अंदाज देखने को मिला था।

‘कुछ कहता है ये सावन' हिंदी गाना (Old Hindi Song) 55 वर्षों से बना हुआ है सुपरहिट 

बॉलीवुड के सुपरस्टार स्वर्गीय धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर पर 70 के दशक में फिल्माया गया ‘कुछ कहता है ये सावन' सदाबहार हिंदी गाना (evergreen Hindi song) पिछले 55 वर्षों से लगातार सुपरहिट बना हुआ है। पांच दशकों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस गाने (old Hindi song) को सुनने और पसंद करने वाले लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। इस सदाबहार गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया था। लता मंगेशकर की आवाज और धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ शर्मिला टैगोर की दमदार अभिनय ने इस गाने को हमेशा के लिए अमर बना दिया है। धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)  के अद्भुत अभिनय से सजे इस गाने को मधुर संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) ने दिया था। स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज (Lata Mangeshkar song) और धर्मेंद्र के दमदार अभिनय का जादू आज भी लोगों को के सिर चढ़कर बोल रहा है।