Movie prime

Gori Nagori: गौरी नागोरी नए साल हरियाणवी गानो पर जयपुर में लगाएंगी ठुमके, मान पैलेस में देगी डांस प्रस्तुति

हरियाणा और राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी अपने देसी ठुमको से राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में नए साल पर डांस प्रस्तुति (Gori Nagori dance performance on new year) से लोगों को दीवाना बनाएगी। हरियाणवी गानों परदेसी अंदाज में डांस करने वाली गौरी नागोरी न्यू ईयर (Gori Nagori New year celebration) पार्टी के उपलक्ष में जयपुर के वैशाली नगर स्थित मान पैलेस में ठुमके लगाती हुई नजर आएगी।
 
Gauri Nagori performing on new year in Jaipur

Gori Nagori New Year Dance Performance: हरियाणा और राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी अपने देसी ठुमको से राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में नए साल पर डांस प्रस्तुति (Gori Nagori dance performance on new year) से लोगों को दीवाना बनाएगी। हरियाणवी गानों परदेसी अंदाज में डांस करने वाली गौरी नागोरी न्यू ईयर (Gori Nagori New year celebration) पार्टी के उपलक्ष में जयपुर के वैशाली नगर स्थित मान पैलेस में ठुमके लगाती हुई नजर आएगी। गौरी नागोरी की डांस प्रस्तुति देखने के लिए जयपुर शहर में लाखों लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में नव वर्ष बड़ी ही धूमधाम से मनाने हेतु लोग तैयारी में जुटे हुए हैं। राजस्थान प्रदेश के जयपुर शहर में नए साल पर ग्रैंड न्यू ईयर कार्निवाल का आयोजन किया गया है। जयपुर शहर के मान पैलेस में किए गए इस आयोजन  में गौरी नागोरी ठुमके (Gori Nagori dance performance) लगाती हुई नजर आएगी। जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और अपनी डांस प्रस्तुति देने के लिए गौरी नागोरी अलवर से हेलिकॉप्टर राइड के साथ जयपुर पहुंचेंगी। नागोरी के डांस को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर लाखों में है गौरी नागोरी (Gori Nagori) की फैन फॉलोइंग 

गौरी नागोरी के डांस को देखने को पसंद करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है। गौरी नागोरी उत्तरी भारत में डांस की दुनिया में एक बड़ा नाम है। सोशल मीडिया पर इनको फॉलो करने वाले डांस प्रेमियों की संख्या लाखों में है। नागौरी के देसी ठुमको (nagauri dance video) के आगे प्रोग्रामों में भीड़ बेकाबू नजर आती है। इनके प्रोग्राम देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं। गौरी नागोरी ज्यादातर हरियाणवी और राजस्थानी गानों पर नृत्य (Gori Nagori dance) करती हैं। बता दें कि नागोरी रियलिटी शो बिग बॉस में भी भाग ले चुकी हैं। उस दौरान नागौरी ने स्टेज पर सलमान खान के साथ भी डांस किया था। बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से ये पूरे देश में एक बड़ा चेहरा बन चुकी है।

दर्शन करते हैं राजस्थानी गाने ‘परफ्यूम लगावे चुन्नी में' पर नागोरी के डांस की सबसे अधिक डिमांड 

गौरी नागोरी हरियाणवी और राजस्थानी दोनों ही भाषाओं में गाए गए गानों पर बेहतरीन डांस (Gori Nagori dance) करती हैं। प्रोग्राम के दौरान दर्शक नागोरी से सबसे अधिक डिमांड ‘परफ्यूम लगावे चुन्नी में' राजस्थानी गाने पर डांस करने की करते हैं। इस गाने पर नागौरी द्वारा पहले के प्रोग्रामों में किए गए डांस के वीडियो (Gori Nagori dance video) को भी यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग देख चुके हैं। परफ्यूम लगावे चुन्नी में गाने पर गौरी नागोरी अपनी कमर के लटकों झटकों से भीड़ को दीवाना बना देती है। लोग नागोरी से हरियाणवी गानों पर भी डांस (Gori Nagori dance on Haryanvi video) करने की फरमाइश करते रहते हैं। इनके डांस वीडियो को हरियाणा और राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सहित उत्तरी और मध्य भारत के कई राज्यों में खुब पसंद किया जाता है।