Movie prime

Pushpa 2: अब तो रुक जा पुष्पा भाऊ ! क्या करके मानेगा रे, 41वें दिन भी पुष्पा-2 की कमाई में बंपर उछाल

Pushpa 2: अब तो रुक जा पुष्पा भाऊ ! क्या करके मानेगा रे, 41वें दिन भी पुष्पा-2 की कमाई में बंपर उछाल
 
 earnings of Pushpa-2
Pushpa 2: Now stop Pushpa Bhau! What will you do, there is a bumper jump in the earnings of Pushpa-2 even on the 41st day.

Pushpa 2 box office collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए 41 दिन हो गए हैं। लेकिन इस फिल्म की कमाई आज भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। 41वें दिन में पहुंची पुष्पा 2 फिल्म की कमाई (Pushpa 2 today box office collection) में एक बार फिर बंपर उछाल देखने को मिला। कमाई के मामले में इस फिल्म ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा 2 की लोकप्रियता को देखते हुए लोग अब कहने लगे हैं अब तो रुक जा पुष्पा! क्या करके मानेगा ? आप जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म पिछले साल दिसंबर महीने में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। लेकिन आज भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। 

41वें दिन भी पुष्पा-2 की कमाई पहुंची करोड़ो में

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को रिलीज हुए 41 दिन हो गए हैं। 41वें दिन इस फिल्म की कमाई में बंपर उछाल देखने को मिला। यह फिल्म 41वें दिन भी करोड़ के आंकड़े (box office collection) में कारोबार कर रही है। 
ज्ञात हो कि अल्लू अर्जुन की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने पूरी दुनिया में पिछले डेढ़ महीनों से तहलका मचा रखा है।

‘पुष्पा 2’ ने अपनी लोकप्रियता के चलते कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। रिलीज के 41वें दिन बीते दिन के मुकाबले इस फिल्म की कमाई में 50% उछाल देखने को मिला। ‘पुष्पा 2’ का 40वें दिन का कलेक्शन एक करोड़ और 41वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं अभी तक ‘पुष्पा 2’  के कुल बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन (Pushpa 2 total box office collection) की बात करें तो यह 1223 करोड़ रुपये पर कर चुका है।