Movie prime

Evergreen Hindi Song: 3 मिनट 13 सेकंड का मोहम्मद रफी का यह गाना 55 वर्षों से मचा रहा है धमाल, इस दौर में भी गाना सुनकर झूम उठते हैं लोग 

बॉलीवुड में सुरों के सरताज के नाम से मशहूर दिवंगत फनकार मोहम्मद रफी साहब ने हिंदी संगीत जगत को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गाने (superhit old Hindi song) दिए हैं। मोहम्मद रफी की आवाज में डब किए गए सैकड़ो ऐसे गाने (Mohammad Rafi songs) हैं जिन्हें सुनकर आज भी लोग खुशी से झूम उठते हैं। आज हम जिस गाने का जिक्र कर रहे हैं, उस गाने को मोहम्मद रफी साहब की आवाज (Mohammed Rafi evergreen song) 1970 में रिलीज किया गया था।
 
0LD HINDI SONG

Mohammed Rafi Old Hindi Song: बॉलीवुड में सुरों के सरताज के नाम से मशहूर दिवंगत फनकार मोहम्मद रफी साहब ने हिंदी संगीत जगत को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गाने (superhit old Hindi song) दिए हैं। मोहम्मद रफी की आवाज में डब किए गए सैकड़ो ऐसे गाने (Mohammad Rafi songs) हैं जिन्हें सुनकर आज भी लोग खुशी से झूम उठते हैं। आज हम जिस गाने का जिक्र कर रहे हैं, उस गाने को मोहम्मद रफी साहब की आवाज (Mohammed Rafi evergreen song) 1970 में रिलीज किया गया था। यह सदाबहार गाना पिछले 55 वर्षों से लगातार हिंदी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहा है। जी हां.... 70 के दशक में सबसे सुपरहिट गानों (superhit old song) में से एक ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' गाने को लोग आज भी भूले नहीं है। मोहम्मद रफी साहब की आवाज में के सदाबहार गाना (Mohammad Rafi song) जितना पसंद 70 के दशक में किया जाता था उतना ही पसंद आज के दौर में भी किया जा रहा है। 

बॉलीवुड की सुपरस्टार राजेश खन्ना और खूबसूरत अभिनेत्री नंदा पर फिल्माया गया था यह गाना 

1970 में राजेश खन्ना और नंद की सुपरहिट फिल्म “द बर्निंग ट्रेन" के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' को लोग आज भी बड़े चाव से सुनते हैं। इस गाने को 70 के दशक (70' Hindi Song) की शुरुआत में सुपरस्टार राजेश खन्ना और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री नंदा (Nanda) पर फिल्माया गया था। ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' गाने राजेश खन्ना की दमदार अभिनय और मोहम्मद रफी साहब की जादुई आवाज ने हमेशा-हमेशा के लिए अमर बना दिया था। यहीं कारण है कि इस गाने (old Hindi song) को सुनने वाले हिंदी संगीत प्रेमियों की संख्या आज के दौर में भी करोड़ों में  है। इस गाने को देखकर मोहम्मद रफी साहब की जादुई आवाज और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के दमदार अभिनय के लोग आज भी खूब तारीफ करते हैं। 

आनंद बक्शी जी ने लिखे थे दिल को छू लेने वाले गाने के बोल 

सुरों के सरदार मोहम्मद रफी साहब की आवाज में 70 के दशक में बने सदाबहार हिंदी गाने (70'S Hindi Song) ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' के दिल को छू लेने वाले बोल आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) द्वारा लिखे गए थे। इस गाने को मधुर संगीत आरडी बर्मन (RD Burman) ने दिया था। आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए इस गाने के बोल सुनकर लोग आज भी खुशी से झूम उठते हैं। यह गाना 70 के दशक में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “द बर्निंग ट्रेन" के सबसे सफल गानों (The Burning Train movie song) में से एक था।