Sirsa News: सिरसा जिले के इस गांव में पिछले 14 महीनों में 13 युवकों की हो चुकी है नशे से मौत, नशे के इंजेक्शन लगाते 2 पकड़े
Sirsa News: सिरसा जिले में नशे का जाल दिन प्रतिदिन युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। जिले के कई गांव में तो हालात देखकर आपकी भी रुह कांप जाएगी। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के रोड़ी गांव में पिछले 14 महीनों में नशे के दलदल में फंसे 13 युवाओं ने अपनी जान गवा दी है। गांव रोड़ी में नशे का धंधा लगातार फल-फूल रहा है। नशे के अड्डों के अलावा गली मोहल्ले में भी सार्वजनिक तौर पर युवक नशा कर रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो गली में बैठकर सरेआम सिरिंज से इंजेक्शन लगा रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अन्य इलाकों में भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस पकड़े गए नशेड़ी युवकों से नशे के नेटवर्क और तस्करों के बारे में जुटाएगी जानकारी
गांव के बाजार की मुख्य गली में युवकों द्वारा नशे के इंजेक्शन लगाए जाने का पता चला। जिसके बाद गांव में लोगों का गुस्सा बढ़ गया और पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों से गांव में नशे के नेटवर्क और तस्करों के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन और सरकार की लापरवाही जारी है। जिससे नशे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष और चिंता का माहौल है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब नशेड़ी खेतों, नहरों या झाड़ियों तक सीमित नहीं रहे बल्कि गांव की मुख्य गलियों में बैठकर खुलेआम नशे के इंजेक्शन लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में नियमित गश्त, नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं। जिससे की रोड़ी को इस जानलेवा दलदल से बाहर निकाला जा सके। इस बारे में रोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आगामी जांच और कार्रवाई की जा रही है लोग नशा नेटवर्क के बारे में पुलिस को सूचना देकर सहयोग करें जल्द ही सभी अड्डों को खत्म किया जाएगा।
पूरा रोड़ी गांव बन गया है नशे का अड्डा
ग्रामीणों के अनुसार पहले नशेड़ी रोड़ी नहर की पटरी, नया बस स्टैंड, अनाज मंडी के आसपास की झाड़ियों, श्मशान घाट और खेतों में नशे का सेवन करते थे, लेकिन अब पूरे गांव को नशे का अड्डा बना दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड़ी थाना क्षेत्र में 26 अक्तूबर 2024 से अब तक नशे के कारण 13 युवकों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकांश युक्क रोड़ी नहर, रजवाहों, खेतों या घरों में नशे की हालत में बेसुध मिले थे। जिससे बार-बार थाना प्रभारियों के तबादलों और दबाव के बावजूद सुधार नहीं है।
