Power Cut Jind: जींद विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में रहेगा आज 5 घंटे का पावर कट, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी बिजली गुल
Power Cut Update: हरियाणा प्रदेश के अंदर जींद विधानसभा में आज बिजली विभाग द्वारा आधा दर्जन गांवों मरम्मत कार्य के चलते पावर कट की घोषणा की गई है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जींद विधानसभा के 6 गांवों में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस दौरान इन गांवों में सुबह 10:00 से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इस दौरान किसी भी गांव वासी को परेशानी का सामना न करना पड़ी इसके लिए बिजली विभाग की ओर से सूचना जारी करते हुए निजी तौर पर व्यवस्था करने की अपील की गई है। बता दें कि इन दिनों द शहर के साथ-साथ आसपास लगते विभिन्न गांव में मेंटेनेंस कार्य के चलते लोगों को पावर कट का सामना करना पड़ रहा है।
झांझ और अहिरका सहित इन गांवों में आज 5 घंटे रहेगी बिजली गुल
बिजली निगम द्वारा प्रस्तावित मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को जींद शहर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली निगम के एसई मदन लाल सुखीजा ने बताया कि 220 केवी जींद सब-स्टेशन से जुड़े 11 केवी ट्रांसफार्मर पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संबंधित फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कट के दौरान 11 केवी जीतगढ़, आहिरका, बड़ोद, झांझ, रूपगढ़, अमरहेड़ी, कैर खेड़ी सहित कई क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग की ओर से इस दौरान गांव वासियों से सहयोग करने की अपील की गई है।
