Movie prime

Sirsa News: सिरसा जिले की 95 लाइब्रेरियों को मिलेंगी 94 प्रकार की बुक्स, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे युवा
 

सिरसा जिले के 95 गांवों में लाइब्रेरियां बनी हुई हैं। यह लाइब्रेरियां ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं। गांवों में संचालित इन लाइब्रेरियों का उपयोग युवक-युवतियां पढ़ाई के लिए कर रहे हैं। अब 95 लाइब्रेरियों को 94 प्रकार की बुक्स मिलेंगी। एक लाइब्रेरी में 94 प्रकार की अलग-अलग बुक्स दी जाएंगी। ये लाइब्रेरियां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए समय और धन की बचत करेंगी। पहले उन्हें जिला मुख्यालय जाने में कई घंटे लगते थे और कोचिंग सेंटरों की मोटी फीस चुकानी पड़ती थी।
 
SIRSA NEWS

Sirsa News: सिरसा जिले के 95 गांवों में लाइब्रेरियां बनी हुई हैं। यह लाइब्रेरियां ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं। गांवों में संचालित इन लाइब्रेरियों का उपयोग युवक-युवतियां पढ़ाई के लिए कर रहे हैं। अब 95 लाइब्रेरियों को 94 प्रकार की बुक्स मिलेंगी। एक लाइब्रेरी में 94 प्रकार की अलग-अलग बुक्स दी जाएंगी। ये लाइब्रेरियां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए समय और धन की बचत करेंगी। पहले उन्हें जिला मुख्यालय जाने में कई घंटे लगते थे और कोचिंग सेंटरों की मोटी फीस चुकानी पड़ती थी। इससे गरीब परिवारों के बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा, जो अब इन लाइब्रेरियों का प्रयोग करके प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। जिले की 95 लाइब्रेरियों को जल्द ही जिला परिषद सिरसा की ओर से बुक्स उपलब्ध करवाई जाएंगी। बुक्स की खेप जिला परिषद कार्यालय में पहुंच चुकी है।

जेईई मेन्स के सॉल्व पेपर, कैमिस्ट्री व मैथ की बुक्स उपलब्ध

लाइब्रेरियों में युवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जेईई मेन्स के सॉल्व पेपर, प्रैक्टिकल पेपर, वैदिक मैथ, कैमिस्ट्री, नीट के पेपर, फिजिक्स, सीबीएसई के पेपर व फाउंडेशन कोर्स से संबंधित 94 प्रकार की बुक्स उपलब्ध हैं। एक-एक लाइब्रेरी में 94 प्रकार की बुक्स भेजी जाएंगी। युवा इन बुक्स को पढ़कर परीक्षाओं की तैयारी अच्छे ढंग से कर पाएंगे। ताकि वे एग्जाम को पास कर सकें। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतें भी अपने स्तर पर लाइब्रेरी खोल रही हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि ग्राम पंचायतें भी पढ़ाई को लेकर कितनी चिंतित हैं। क्योंकि इस समय युवा वर्ग नशे की चपेट में ज्यादा है। ग्रामीणों का मानना है कि अगर युवा पढ़ाई में व्यस्त रहेगा तो उसके मन में नशा करने का कभी विचार नहीं आएंगे। इससे वे पढ़ाई करके गांव ही नहीं शहर व प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। (SIRSA NEWS)