Movie prime

New IMT Haryana: हरियाणा में नई आईएमटी को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने जारी किए किसानों की जमीनों के रेट, देखिए पूरी रिपोर्ट 

हरियाणा में नई आईएमटी का इंतजार कर रहे लोगों को नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बता दें कि प्रदेश के जींद, फरीदाबाद और अंबाला सहित कई जिलों में सरकार ने नई आईएमटी बनाने की घोषणा की थी। अब हरियाणा सरकार प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए किसानों को जमीनों के बदले करोड़ों रुपए आवंटित करेगी। जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश में नई आईएमटी बनाने हेतु जमीन देने के लिए किसानों के साथ सरकार की सहमति बन गई है।
 
A major update emerged regarding new IMT in Haryana

New IMT Update: हरियाणा में नई आईएमटी का इंतजार कर रहे लोगों को नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बता दें कि प्रदेश के जींद, फरीदाबाद और अंबाला सहित कई जिलों में सरकार ने नई आईएमटी बनाने की घोषणा की थी। अब हरियाणा सरकार प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए किसानों को जमीनों के बदले करोड़ों रुपए आवंटित करेगी। जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश में नई आईएमटी बनाने हेतु जमीन देने के लिए किसानों के साथ सरकार की सहमति बन गई है। सहमति बनते ही सरकार की तरफ से नई आईएमटी हेतु तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सरकार नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए अंबाला शहर में एक हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगी। इस औद्योगिक इकाई के स्थापित होने के बाद अंबाला जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 

किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ डेढ़ करोड़ से अधिक रुपए 

हरियाणा सरकार और किसानों के बीच नई आईएमटी को लेकर सहमति बनने के बाद अब सरकार ने किसानों को एक एकड़ के बदले में डेढ़ करोड़ से अधिक रुपए की राशि देने की बात कही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। किसानों और सरकार के बीच नई आईएमटी को लेकर सहमति बनने के बाद अब इस परियोजना के लिए जमीनी स्तर पर काम तेजी से शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के बदले किसानों को प्रति एकड़ 1.55 करोड़ रुपये की राशि मुआवजा के तौर पर दी जाएगी। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद विभाग द्वारा अब जल्द ही किसानों की जमीनों की रजिस्ट्रियों की प्रक्रिया को शुरू कर नई आईएमटी के प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों और सरकार के बीच सीमती न बनने के कारण यह प्रोजेक्ट करीब 12 साल से अधर में लटका हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर सरकार द्वारा जमीनों के रेट फाइनल करने पर अंबाला शहर में नहीं औद्योगिक इकाई स्थापित होने की लोगों में आस जाग गई है।