School Holiday: हरियाणा में छुट्टियों को लेकर आया बड़ा अपडेट, शीतकालीन अवकाश के बाद अब इस दिन खुलेंगे स्कूल
Winter Vacation Haryana: हरियाणा प्रदेश में लंबे समय से इंतजार कर रहे स्कूली बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा अब शीतकालीन अवकाश (school holiday Haryana) के आदेश जारी कर ठंड के मौसम में बड़ी राहत दी गई है। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर (cold wave) को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में 1 जनवरी 2026 से लेकर 15 जनवरी तक छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में होने वाले शीतकालीन अवकाश को लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी लेटर के अनुसार 29, 30 और 31 दिसंबर को सभी स्कूलों में बच्चों की क्लासेज सुचारू रूप से लगेगी और 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश शुरू होगा।
16 दिसंबर को प्रदेश के सभी स्कूल होंगे रिओपन
हरियाणा प्रदेश में इस बार 25 दिसंबर की बजाय 1 जनवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। प्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में 15 दिन के शीतकालीन अवकाश (Winter holiday Haryana) के बाद 16 जनवरी से सभी स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा 16 जनवरी को सभी स्कूल रिओपन करने हेतु लेटर जारी कर दिया गया है। इस बार जनवरी महीने में हरियाणा प्रदेश में स्कूली बच्चों को बंपर छुट्टियां (school holiday) मिलेगी। नववर्ष में 15 दिन शीतकालीन अवकाश के बाद 18 जनवरी और 25 जनवरी को रविवार के चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी (Republic Day Holiday) रहेगी। इस प्रकार इस महीने में बच्चों को केवल 13 दिन ही स्कूल जाना पड़ेगा, जबकि 18 दिन अवकाश रहेगा।
पंजाब और राजस्थान में शुरुआत शीतकालीन अवकाश
हरियाणा प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब और राजस्थान में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश (Winter holiday in Punjab) शुरू हो गया है। पंजाब प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बच्चों को शीतकालीन अवकाश दिया गया है। वहीं राजस्थान प्रदेश में 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में छुट्टियों (Winter holiday in Rajasthan) के आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब और राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य के भी कई जिलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। वहीं हरियाणा प्रदेश में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा और 16 जनवरी को सभी स्कूल रिओपन होंगे।

