Movie prime

Jind-Panipat Fourlane Highway: जींद और पानीपत के बीच बनेगा नया फोरलेन हाईवे, नायब सरकार ने दी परियोजना को मंजूरी 

प्रदेश सरकार ने जींद और पानीपत के बीच बनने जा रहे फोरलेन हाईवे के निर्माण हेतु परियोजना को मंजूरी दे दी है। जींद से पानीपत तक सड़क का निर्माण व नवीनीकरण (Jind Panipat fourlane highway) दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में जींद से दरियापुर मोड़ तक सड़क (Jind to Panipat Road) के चौड़ीकरण पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 59 करोड़ 48 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। दूसरे चरण में पानीपत से दरियापुर मोड़ (Panipat Jind forelane Road) तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा, जिस पर 53 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत आएगी। 
 
JIND PANIPAT FOURLANE HIGHWAY

New Fourlane Highway Haryana: हरियाणा प्रदेश को अब जल्द ही नई फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार ने जींद और पानीपत के बीच बनने जा रहे फोरलेन हाईवे के निर्माण हेतु परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसी के निर्माण से जींद और सफीदों के साथ-साथ पानीपत के वाहन चालकों का सफर आसान होगा। वर्तमान में जींद और सफीदों के बीच जर्जर रोड की वजह से आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। जिसके चलते सरकार ने अब इस रोड के चोड़ी करण और पानीपत तक फोरलेन में तब्दील करने का फैसला लिया है। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के प्रयासों से जींद-पानीपत सड़क परियोजना (Jind Panipat fourlane highway) को नई गति मिली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana CM) की अध्यक्षता में 27 दिसंबर को हुई HPPC बैठक में इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। इससे जींद सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सड़क (New Road Jind) सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

दो चरणों में होगा रोड का निर्माण

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि जींद से पानीपत तक सड़क का निर्माण व नवीनीकरण (Jind Panipat fourlane highway) दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में जींद से दरियापुर मोड़ तक सड़क (Jind to Panipat Road) के चौड़ीकरण पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 59 करोड़ 48 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस खंड की लंबाई लगभग 50 किलोमीटर होगी। दूसरे चरण में पानीपत से दरियापुर मोड़ (Panipat Jind forelane Road) तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा, जिस पर 53 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत आएगी। 

पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु किया जाएगा ड्रेनों का निर्माण

मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बताया कि सड़क निर्माण के साथ-साथ जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए ड्रेनों (drain system) का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या न हो। इसके लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बजट का प्रावधान भी किया जाएगा। इस परियोजना (Jind Panipat fourlane highway) के पूरा होने से जींद जिले की सफीदों, पानीपत जिले की इसराना तथा करनाल जिले की अंसध विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। आवागमन सुगम होने से व्यापार, उद्योग और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। मंत्री पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सड़कों, पुलों और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए काम कर रही है।