New IMT Haryana: हरियाणा के इस गांव में 858 एकड़ में बसाई जाएगी नई औद्योगिक इकाई, किसानों पर जमकर बरसेगा पैसा
New IMT Update: हरियाणा प्रदेश में नई औद्योगिक इकाई स्थापित होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार और किसानों के बीच सहमति बनने के बाद अब नई आईएमटी स्थापित करने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि हरियाणा प्रदेश के अंबाला जिले में विभाग नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने हेतु तैयारी में जुट गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के अंबाला जिले के नग्गल गांव में नई औद्योगिक इकाई स्थापित करने हेतु हरी झंडी दे दी है। बता दें कि किसानों और सरकार के बीच सहमति न बनने के कारण अंबाला जिले के नग्गल गांव में औद्योगिक इकाई स्थापित करने का प्रोजेक्ट पिछले कई सालों से अटका हुआ था। अब सरकार ने औद्योगिक निवेश और रोजगार बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के अंबाला जिले में नग्गल गांव के आसपास 858 एकड़ भूमि एक्वायर करने का फैसला लिया है।
पहले चरण में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की जाएगी पूरी
अंबाला जिले के नग्गल गांव में इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप (आइएमटी) विकसित करने हेतु पहले चरण में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। यह जानकारी अंबाला जिले के उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि नग्गल गांव के आसपास आइएमटी के पहले चरण में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू होगा। अंबाला जिले में लगभग 1000 एकड़ में स्थापित होने जा रही नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप से प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूती तो मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ हजारों युवाओं के लिए रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे।
किसानों पर होगी जमकर पैसों की बारिश
सरकार और किसानों के बीच नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने को लेकर सहमति बनने के बाद अब अंबाला जिले के नग्गल गांव के किसानों पर जमकर धन वर्षा होने का समय आ गया है। हरियाणा सरकार की ओर से इस गांव के किसानों को प्रति एकड़ डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की राशि आवंटित की जाएगी। अंबाला जिला देश के कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा होने के कारण यहां स्थापित होने जा रही नई आइएमटी उद्योगपतियों को बेहतर कनेक्टिविटी और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
