Movie prime

Power Cuts Sirsa: सिरसा के रोड़ी क्षेत्र में 10 घंटे रही बिजली गुल, पावर कट के चलते रहवासियों को हुई भारी परेशानी 

सिरसा जिले के गांव रोड़ी में 30 केवी सबस्टेशन की मेन बिजली लाइन जो कि गांव कुरुगांवाली से आती है रविवार की रात को लगभग 11:30 बजे 33 केवी बिजली लाइन में फाल्ट के चलते से गांव रोड़ी सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में करीब 10 घंटे आपूर्ति बंद रही। रात को लगभग 11:30 पर गुल हुई बिजली सोमवार सुबह 9:40 तक बहाल हो सकी।
 
POWER CUT SIRSA

Power Cuts: सिरसा जिले के गांव रोड़ी में 30 केवी सबस्टेशन की मेन बिजली लाइन जो कि गांव कुरुगांवाली से आती है रविवार की रात को लगभग 11:30 बजे 33 केवी बिजली लाइन में फाल्ट के चलते से गांव रोड़ी सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में करीब 10 घंटे आपूर्ति बंद रही। रात को लगभग 11:30 पर गुल हुई बिजली सोमवार सुबह 9:40 तक बहाल हो सकी। बाधित आपूर्ति के दौरान इन्वर्टर भी दगा दे गए। मोबाइल चार्ज न होने से ठप हो गए।

ठंड के कारण तापमान 3 डिग्री के आसपास होने के कारण सुबह लोगों को गर्म पानी नहाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा अक्सर लोग बिजली घर में जाते और फोन करते देखा गया। बलविंदर सिंह, दर्शन सिंह, पप्पी सिंह, जसपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, तरसेम सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि रोड़ी क्षेत्र में अधिक ठंड और अधिक गर्मी के दिनों में यही हाल होता है क्योंकि पहले तो बिजली घर की मशीनरी पुरानी थी लेकिन मशीन तो पिछले साल नई लगा दी गई। लेकिन बिजली घर की मेन 33 केवी बिजली लाइन जो के काफी साल पुरानी है जब से बिजलीघर बना है सन 1970 की डली हुई है काफी खस्ता हालत में तारे, पोल डिश आदि के खराब होने की दिक्कतें आती रहती हैं कई जगह तो 33 केवी बिजली लाइन की ऊंचाई 10-12 फुट के करीब है हादसा होने का खतरा बना हुआ है। 

रविवार रात को 11:30 बजे ही 33 केवीए लाइन में फाल्ट होने से रोड़ी सबस्टेशन के सभी फीडर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। जो सोमवार सुबह 9:30 बजे तक आई। जिससे उपभोक्ता परेशान हो गए। रात में तकरीबन 10 से 11 घंटे तक की कटौती के चलते उपभोक्ता सबस्टेशन में तैनात कर्मचारियों को फोन मिलाते रहे, लेकिन कई लोगों के फोन ही रिसीव नहीं किए गए।