Movie prime

New District Haryana: हांसी के बाद सफीदों बन सकता है हरियाणा का नया जिला, मांग हुई तेज 

हरियाणा प्रदेश में हांसी को नया जिला बनाने के बाद कई क्षेत्रों में नया जिला घोषित करने की मांग तेज हो गई है। हरियाणा सरकार द्वारा हांसी को जिला बनाने के बाद सफीदों के लोगों को भी जिला बनने की उम्मीदें जग गई हैं। जिले की मांग को लेकर सफीदों जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया।
 
NEW DISTRICT HARYANA

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में हांसी को नया जिला बनाने के बाद कई क्षेत्रों में नया जिला घोषित करने की मांग तेज हो गई है। हरियाणा सरकार द्वारा हांसी को जिला बनाने के बाद सफीदों के लोगों को भी जिला बनने की उम्मीदें जग गई हैं। जिले की मांग को लेकर सफीदों जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति ने रणनीति बनाने के लिए पुरानी अनाज मंडी में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन ने की। बैठक में सफीदों को जिला बनाने को लेकर चर्चा की गई।

सुभाष ने कहा कि सरकार द्वारा हांसी को जिला बनाया गया है और अब इस दिशा में सफीदों के भी जिला बनने की उम्मीदें जगी हैं। सफीदों को जिला बनता हुआ हर नागरिक देखना चाहता है। सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम भी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हलके के हर गांव व शहर में जाकर जन जागरण अभियान चलाएगी। उसके बाद इस मसले पर सफीदों में विशाल सभा की जाएगी। समिति के संयोजक मनोज दीवान व महासचिव संजीव गौतम ने कहा कि सफीदों जिला बनने का हर कोरम पूरा करता है। सफीदों क्षेत्र वर्ष 1931 से ही रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ है। सफीदों में लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर का नवनिर्मित तीन मंजिला विशाल इमारत ढांचा तैयार है। सफीदों में नागरिक अस्पताल है। सफीदों में कई हुडा के कई सैक्टर बनाए गए हैं। 

1967 में मिला था सफीदों को तहसील का दर्जा

सफीदों विधानसभा 1952 से बनने के बाद 1967 में तहसील का दर्जा मिला और उसके उपरांत 1980 से सफीदों को सब डिविजन घोषित किया गया। सफीदों में शिक्षा क्षेत्र में तीन राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय, एक नर्सिंग कॉलेज, उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती व गांव मुआना में दो आईटीआई, खेलकूद के लिए भव्य महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम के साथ गांव सिल्लाखेड़ी, गांगोली, हाट आदि में भी खेल स्टेडियम है। इस अवसर पर एडवोकेट हरीश वशिष्ठ, सत्यवान सैन, परसराम वत्स आदि उपस्थित रहे।